थाना कोतवाली पुलिस ने विद्युत तार चोरी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार, भारी मात्रा में तार बरामद
Indian 24 Circle News
जौनपुर। कोतवाली थाना पुलिस टीम ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए विद्युत कार्यशाला केंद्र अहियापुर से चोरी हुई एल्यूमीनियम तार के मामले का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से भारी मात्रा में चोरी की गई तार भी बरामद हुई है।
मामला 23 अगस्त 2025 का है, जब अवर अभियंता काजी फैज अहमद द्वारा थाना कोतवाली में तहरीर दी गई थी कि अहियापुर कार्यशाला के स्टोर रूम से करीब 250 किलो एल्यूमीनियम क्वायल चोरी कर ली गई है। इस पर थाना कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस टीम ने जांच शुरू की।
24 अगस्त को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि चोरी की गई एल्यूमीनियम तार कार्यशाला केंद्र के पीछे खाली स्थान पर छिपाकर रखी गई है और आरोपी उसे बेचने की फिराक में है। इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ प्रताप सिंह के नेतृत्व में टीम ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को दबोच लिया। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान मोहम्मद अरमान पुत्र अतिउल्ला निवासी शहाबुद्दीनपुर थाना कोतवाली के रूप में हुई।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एल.टी. क्वायल के तीन बंडल (प्रत्येक 50-50 किलो) और एच.टी. क्वायल के पांच बंडल (प्रत्येक 20-20 किलो) बरामद किए। पूछताछ में आरोपी ने चोरी की घटना को स्वीकार किया और बताया कि उसने 23 अगस्त की रात कार्यशाला स्टोर रूम से तार चोरी कर छिपा दी थी, जिसे बेचने की तैयारी कर रहा था।
आरोपी के खिलाफ मुकदमे में धाराओं की बढ़ोत्तरी करते हुए उसे न्यायालय भेज दिया गया है। गिरफ्तारी और बरामदगी की इस कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ प्रताप सिंह, उपनिरीक्षक संतोष कुमार सिंह (चौकी प्रभारी भंडारी) तथा हेड कांस्टेबल शमीम अख्तर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

