पुरानी रंजिश में पल्सर सवार बदमाशों ने कार सवारों पर चलाई गोली, वृद्ध गंभीर रूप से घायल
Indian 24 Circle News
जौनपुर। बक्शा थाना क्षेत्र के मई गांव में सोमवार शाम लगभग 4:30 बजे पुरानी रंजिश को लेकर पल्सर सवार बदमाशों ने कार सवारों पर जानलेवा हमला कर दिया। हमलावरों ने कार को ओवरटेक करने के बाद रॉड से हमला किया और फिर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं। घटना में कार की अगली सीट पर बैठे 66 वर्षीय विजय प्रकाश मिश्र गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के मुताबिक, घायल विजय प्रकाश बरपुर गांव के निवासी हैं। घटना के समय कार चला रहे विपिन उर्फ रिंकू मिश्रा और उनके छोटे भाई अधिवक्ता आकाश मिश्र ने बताया कि वे जौनपुर से लौट रहे थे और रास्ते में विजय प्रकाश मिल गए। दोनों भाई उन्हें छोड़ने बरपुर जा रहे थे। इसी दौरान आधा दर्जन हमलावरों ने मोटरसाइकिल से कार को रोककर हमला कर दिया।
फायरिंग के दौरान विजय प्रकाश के दाहिने हाथ और कंधे में गोली लगी। आनन-फानन में परिजनों ने उन्हें नौपेड़वा सीएचसी पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल और फिर बीएचयू रेफर कर दिया गया।
बताया जा रहा है कि घटना की जड़ बीते 29 जुलाई को हुई मारपीट की घटना है, जिसमें मोनू मिश्रा की तहरीर पर विपक्षियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने कार्रवाई की थी। पुलिस ने घटनास्थल से तीन खोखे बरामद किए हैं। थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस टीम हमलावरों की तलाश में जुटी है। घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

.webp)