इस्लाम की चौक चेहलुम कमेटी ने डीएम को दिया ज्ञापन , 13 एवं 14 अगस्त को मनाया जाएगा चेहलुम Indian 24 Circle News

Indian 24 circle news
By -
0

इस्लाम की चौक चेहलुम कमेटी ने डीएम को दिया ज्ञापन , 13 एवं 14 अगस्त को मनाया जाएगा चेहलुम

Indian 24 Circle News 


जौनपुर । शीराजे हिन्द जौनपुर का ऐतिहासिक चेहलुम जो हजरत मुहम्मद साहब के नवासे हजरत इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम द्वारा अपने परिवार एवं मित्रों के साथ दी गयी शहादत की याद में सैकड़ों वर्षो से अपनी सभ्य परम्पराओं के अनुरूप इमामबाड़ा शेख मुहम्मद इस्लाम मरहूम बाजार भूवा,पानदरीबा रोड जौनपुर पर मनाया जाता है इस वर्ष चंद्र दर्शन के अनुसार 13 एवं 14 अगस्त 2025 को मनाया जायेगा ।

चेहलुम के मद्देनज़र कमेटी का प्रतिनिधि मंडल कार्यवाहक मोतवल्ली सैय्यद लाडले हसन ज़ैदी के नेतृत्व में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंप कर चेहलुम में नागरिक सुविधाओं एवं सुरक्षा व्यवस्था की मांग किया ।

इस मौके पर कार्यवाहक मोतवल्ली सैय्यद लाडले हसन ज़ैदी ने बताया कि इस ऐतिहासिक चेहलुम को देश के क्षितिज पर एक महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त है जिसके कारण इसे मनाने के लिए देश के चारो ओर से सभी सम्प्रदाय के श्रद्धालु हजारों की संख्या में यहा उपस्थित होकर हजरत इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम को अपना श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं।

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का आरम्भ दिनांक 13 अगस्त 2025 को 8 बजे रात में इमाम चौक पर ताजिया रखने से होगा। तत्पश्चात शब्बेदारी के आयोजनार्थ एक मजलिस होगी मजलिस की समाप्ति पर जौनपुर नगर एवं बाहर से आयी अंजुमनों का नौहा व मातम अनवरत रूप से रातभर चलता है। प्रातः 5 बजें एक मजलिस होगी जिसके बाद आग में दहकती जंजीरों का मातम अंजुमन गुलशने इस्लाम रजिस्टर्ड करेगी इस कार्यक्रम का संचालन सैय्यद अकबर हुसैन जैदी एडवोकेट करेंगे।

दूसरे दिन 14 अगस्त 2025 को कार्यक्रम का आरम्भ दोपहर 1 बजे मजलिस से होगा,जिसको मौलाना सैय्यद नदीम जैदी साहब फैजाबादी सम्बोधित करेंगे। मजलिस की समाप्ति पर इमामबाड़े से एक ऐतिहासिक तुर्बत निकाली जायेगी जो ताजिये के साथ एक जुलूस के रूप में अपने निर्धारित रास्तों-पानदरीबा रोड,हमाम दरवाजा, काजी की गली , पुरानीबाजार होता हुआ सदर इमामबाड़ा जौनपुर पर समाप्त होगा। इस कार्यक्रम का संचालन सैय्यद कबीर जैदी साहब करेगे।

श्री जैदी ने उक्त ऐतिहासिक चेहलुम के अवसर पर प्रशासन से पेयजल, विद्युत आपूर्ति , सफाई एवं नागरिक सुविधायें उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है तथ उक्त कार्यक्रम को सौहार्दपूर्ण एवं शान्तिपूर्वक ढंग से मनाने के लिए जिले के समस्त नागरिकों से सहयोग करने की अपील की है।

इस मौके पर सैय्यद जाफर हसन जैदी करबलाई मुतवल्ली , अकबर हुसैन ज़ैदी एडवोकेट , ज़मीर हसन ज़ैदी , सकलैन ज़ैदी , रूमी जेडी , मीसम ज़ैदी , अफसर हुसैन , कायम रज़ा मिंटू , दानिश ज़ैदी मौजूद रहे ।


Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!