शहर कोतवाल की सक्रियता से चोरी व लूट की वारदातों पर लगी लगाम, तीन शातिर चोर गिरफ्तार
Indian 24 Circle News
जौनपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र में लगातार हो रही लूट व चोरी की घटनाओं पर शहर कोतवाल विश्वनाथ प्रताप सिंह के अनुभव और सक्रियता का असर दिखा। पुलिस टीम ने संगठित चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से छह चोरी की मोटरसाइकिलें और एक मोबाइल फोन बरामद किया।
घटना का खुलासा उस समय हुआ जब 16 अगस्त को प्राची सिंह निवासी मैनुद्दीनपुर (हालपता नईगंज) ने पुलिस को तहरीर दी कि वह अपनी बहन भूमि सिंह के साथ मंदिर जा रही थी। तभी दुर्गा सिटी हॉस्पिटल के पास अपाचे बाइक सवार युवक उसका मोबाइल छीनकर फरार हो गया। इस पर थाना कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीम सक्रिय हुई।
21 अगस्त को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने तारापुर कॉलोनी स्थित झाड़ियों में दबिश देकर तीन चोरों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान अनुराग यादव निवासी चकताला मड़ियाहूं, रोहित वर्मा व अंकित यादव (दोनों निवासी प्रतापगढ़) के रूप में हुई। इनके कब्जे से मोबाइल फोन रियलमी सी53 समेत अपाचे और हीरो स्प्लेंडर की छह मोटरसाइकिलें बरामद हुईं।
पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि ये वाहन सीटी स्टेशन, हरिओम हॉस्पिटल, नौपेडवा बाजार और तारापुर कॉलोनी सहित कई स्थानों से चोरी किए गए थे। पकड़े जाने के डर से आरोपी नंबर प्लेट हटाकर और चेसिस नंबर घिसकर पहचान छिपाने की कोशिश कर रहे थे।
बरामद वाहनों में अपाचे, हीरो स्प्लेंडर प्लस, स्प्लेंडर प्रो व एक्सटेक बाइक शामिल हैं। पुलिस ने बरामदगी के आधार पर कई अन्य मामलों में धाराएं बढ़ाते हुए आरोपियों का चालान न्यायालय को भेज दिया है।
इस सफलता में प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ प्रताप सिंह, उपनिरीक्षक सुनील यादव, आलोक त्रिपाठी समेत कांस्टेबल विनय सिंह, सौरभ यादव, अखिलेश, अवनीश दूबे, राजीव नयन त्रिवेदी, मनोज गिरी, आनंद कुमार व सुधीर कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
👉 इस कार्रवाई से कोतवाली पुलिस ने न सिर्फ चोरी की घटनाओं का खुलासा किया बल्कि शहरवासियों में कानून-व्यवस्था को लेकर भरोसा भी मजबूत किया है।

