गृह मंत्रालय के आदेश पर जौनपुर में आरएएफ और पुलिस बल का परिचतीकरण अभ्यास
Indian 24 Circle News
जौनपुर। गृह मंत्रालय भारत सरकार के आदेशानुसार D91 वाहिनी रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) द्वारा जनपद जौनपुर में परिचतीकरण अभ्यास (Familiarisation Exercise) किया गया। इस अभ्यास का नेतृत्व कमांडेंट जीतेन्द्र कुमार ओझा के दिशा-निर्देशन में किया गया।
आज सिटी सर्किल क्षेत्र के अंतर्गत थाना लाइन बाजार, जाफरागंज एवं थाना कोतवाली क्षेत्र में D/91 वाहिनी एवं स्थानीय पुलिस बल ने संयुक्त रूप से गश्त कर क्षेत्र की भौगोलिक एवं सुरक्षा परिस्थितियों का जायज़ा लिया।
इस मौके पर D91 RAF के सहायक कमांडेंट विवेक सिंह, निरीक्षक रविन्द्र, निरीक्षक अमित कुमार दुबे, शहर कोतवाली निरीक्षक विश्वनाथ प्रताप सिंह सहित RAF एवं पुलिस के जवान मौजूद रहे।
अभ्यास के दौरान सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई तथा एरिया की संवेदनशीलता को देखते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए।



