कांग्रेस पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न, अजय राय ने सरकार पर बोला हमला Indian 24 Circle News

Indian 24 circle news
By -
0

कांग्रेस पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न, अजय राय ने सरकार पर बोला हमला

Indian 24 Circle News 

जौनपुर। जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित नवनियुक्त पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। समारोह में उन्होंने भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। बलात्कार, हत्या, डकैती और छिनैती की घटनाएं दिन-ब-दिन बढ़ रही हैं और योगी सरकार इसे रोकने में पूरी तरह विफल है।

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि देश का नौजवान आज बेरोजगारी से त्रस्त है, लेकिन सरकार उसे रोजगार देने की बजाय सरकारी स्कूलों को बंद कर शिक्षक बनने का रास्ता भी बंद कर रही है। उन्होंने केन्द्र और प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया कि यह सरकारें पूंजीपतियों की कठपुतली बन चुकी हैं और आम जनता की जेब से पैसा निकालकर उद्योगपतियों की तिजोरी भर रही हैं।

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अजय राय ने कहा कि आज देश की जनता कांग्रेस और राहुल गांधी से आशा लगाए बैठी है। हर कार्यकर्ता का कर्तव्य है कि वे राहुल गांधी के संदेश को जन-जन तक पहुंचाएं और संविधान व लोकतंत्र की रक्षा के लिए फासिस्टवादी ताकतों को सत्ता से बाहर करें।

समारोह में अजय राय ने नवनियुक्त जिला, शहर व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों को शपथ दिलाई और स्वयं नियुक्ति पत्र भी प्रदान किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. प्रमोद कुमार सिंह ने की, जबकि संचालन जिला उपाध्यक्ष एवं संगठन प्रभारी राकेश मिश्रा ने किया।

विशिष्ट अतिथि के रूप में सेवादल के प्रदेश मुख्य संगठक डॉ. प्रमोद पांडेय, प्रदेश कांग्रेस कोऑर्डिनेटर श्रीमती मंजू संत, प्रदेश उपाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष लालजी चौहान, रामचंद्र मिश्र, पंकज सोनकर, सुधाकर तिवारी और राजेश कुमार राकेश ने भी विचार व्यक्त किए।

इस अवसर पर कई कांग्रेस कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे, जिनमें विनय तिवारी, अनिल दुबे आज़ाद, देवेंद्र मिश्रा, राकेश सिंह डब्बू, अरुण शुक्ला, शेर बहादुर सिंह, उस्मान अली, अमित तिवारी, संतोष गिरी, लाल प्रकाश पाल, शाहनवाज़ मंज़ूर, अश्वनी मौर्य, अब्यूजर शेख, अमित मिश्रा, वरुण शंकर चतुर्वेदी 'रिंकू', निशु मौर्य, रितु चतुर्वेदी, मोहम्मद ताहिर, एडवोकेट अजीमुद्दीन शेख, एडवोकेट अभिनव सिंह सनी, एडवोकेट अजय सोनकर, बिलाल नदीम, शब्बू भाई, आमिर कुरैशी आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

शहर अध्यक्ष आरिफ खान ने समारोह में उपस्थित सभी अतिथियों और कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया।

विज्ञापन



Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!