नदी में नहाने गए दो युवक डूबे, एक का शव मिला, दूसरे की तलाश जारी
Indian 24 Circle News
जौनपुर। शहर कोतवाली क्षेत्र के सद्भावना पुल के नीचे स्थित विसर्जन घाट पर रविवार की शाम दर्दनाक हादसा हो गया। गोमती नदी में नहाने गए दो युवक डूब गए। हादसे के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मछुआरों की मदद से देर रात तक दोनों की तलाश की गई, लेकिन सफलता नहीं मिली। सोमवार दोपहर एक युवक का शव बरामद हुआ, जबकि दूसरे की तलाश अभी भी जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार, बक्शा थाना क्षेत्र के अभयचंद पट्टी गांव निवासी 23 वर्षीय गोविंद पुत्र विनोद गौतम और 26 वर्षीय साहब लाल पुत्र भोले दोनों जौनपुर शहर में कबाड़ का कार्य करते थे। रविवार शाम करीब चार बजे वे सद्भावना पुल के नीचे गोमती नदी में नहाने पहुंचे। इस दौरान गोविंद गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। उसे बचाने के प्रयास में साहब लाल कपड़े पहने ही नदी में कूद पड़ा, लेकिन वह भी लहरों की चपेट में आकर डूब गया।
रविवार देर शाम तक पुलिस और मछुआरों द्वारा नदी में तलाश की गई, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। सोमवार को करीब 12 बजे गोविंद का शव मियांपुर घाट के पास बरामद हुआ। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं सोमवार शाम चार बजे तक साहब लाल का कोई सुराग नहीं लग सका था।
इस दर्दनाक घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है और गांव में मातम पसरा हुआ है। पुलिस व गोताखोरों की मदद से साहब लाल की तलाश अब भी जारी है।

