सिकरारा में चलती हुई बस बनी आग का गोला चालक की सूझबूझ से भारी हादसा टला Indian 24 Circle News

Indian 24 circle news
By -
0

सिकरारा में चलती हुई बस बनी आग का गोला चालक की सूझबूझ से भारी हादसा टला

Indian 24 Circle News

डेढ़ घंटे विलंब से पहुंचा दमकल 2 घंटे तक आवागमन रहा बंद

विज्ञापन

सिकरा। स्थानीय थाना क्षेत्र के अंर्तगत गुलजरगंज बाजार के पास से होकर गुजर रही दिल्ली से वाराणसी के लिए जा रही एक एसी बस आजमगढ़ प्रयागराज मार्ग पर गुलजार गंज प्रतापगंज बाजार के बॉर्डर पर अचानक बस में आग लग गई और देखते ही देखते धु धु कर जलने लगी उक्त दृश्य को देखते ही लोगों में हफरा तफरी मच गई सभी लोग अपने आप को घरों में ताला लगाकर बाहर भाग लिए घटना की सूचना पाते ही थाना अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह अपने हमराहियों के साथ मौके पर पहुंच गए और देखते ही देखते मौके पर हजारों लोगों के भीड एकत्रित हो गई लेकिन सभी लोग मूकदर्शक बने रहे डर की वजह से कोई भी जलती हुई बस के नजदीक जाने की हिम्मत नहीं कर पा रहा था करीब डेढ़ घंटे तक लगातार बस धु धु करके जलती रही दमकल विभाग को सूचना तुरंत दे दी गई थी लेकिन डेढ़ घंटे विलंब की वजह से बस जलकर पूरी तरह से राख में तब्दील हो गई सिर्फ उसका लोहे का ढांचा ही बचा हुआ है बस चालक कमल कुमार निवासी दिल्ली ने बताया कि 10:30 बजे रात बस लेकर हम दिल्ली से रवाना हुए थे जिसमें लगभग 35 यात्री सवार थे मछली शहर तक आधा यात्री उतर गए थे फिर भी लगभग 14 यात्री बच्चे थे जब मेरी गाड़ी गुलजार गंज बाजार के पास पहुंची तो मुझे हल्का सा इस्माइल आने लगी तो मैं तीव्र गति से गाड़ी वहां से चलते हुए 200 मीटर आगे जाकर एकांत में प्रतापगज बॉर्डर पर गाड़ी खड़ी कर दिया और तुरंत सभी यात्रियों को गाड़ी से बाहर उतार दिया इसके बाद बोनट खोलकर मैं चेक करने का प्रयास किया इतने में मेरी गाड़ी धुधु करके जलने लगी लोगों का कहना है कि अगर दमकल गाड़ी समय से आ गई होती तो ना तो मेरी बस जलती ओर बगल में रखी हुई गोंटी जलती बगल में एक गोंटी रखी हुई थी जिसका 60000 रुपए का सामान जल गया उक्त घटना के दौरान लगभग ढाई घंटे पूरा दोनों तरफ से संपर्क मार्ग पर आवागमन बन्द हो गया था दो-दो किलोमीटर लंबी गाड़ियों की कतारी लग गई थी एक यात्री ने पूछने पर बताया कि मैं दिल्ली से अपनी मोटरसाइकिल लादा था और वाराणसी के लिए जा रहा था वह भी इसी में जलगई बाकी बचे यात्रियों का कितना सामान जल गया है इसका आंकड़ा किसी के पास नहीं है बस चालक कमल की प्रशंसा सभी लोग कर रहे हैं क्योंकि चालक की ही सूझबूझ से भारी हादसा होने से टल गया क्योंकि गाड़ी में जब उसे इस्माइल की महक आने लगी तो वह गुलजारगंज बाजार से गाड़ी तीव्र गति से 200 मीटर आगे लाकर प्रतापगज मे खड़ी कर दिया और सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर उतार दिया और बोनट खोलकर चेक ही कर रहा था तभी बस आग की गोला बन गई आग कैसे लगी पूछने पर चालक कमल ने बताया कि इलेक्ट्रिक गाड़ी है शार्ट सर्किट की वजह से बस में आग लगी है !


Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!