सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के जन्मदिन पर मजदूरों का जीवन बचाने का संकल्प Indian 24 Circle News

Indian 24 circle news
By -
0

सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के जन्मदिन पर मजदूरों का जीवन बचाने का संकल्प

Indian 24 Circle News


मजदूरों के लिए निःशुल्क जाँच व चिकित्सा शिविर का आयोजन, डॉक्टरों ने दिए स्वास्थ्य संबंधी महत्वपूर्ण सुझाव

जौनपुर। समाजवादी मजदूर सभा ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव के 52वें जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए एक विशेष पहल की है। इस अवसर पर उन्होंने मजदूरों के लिए निःशुल्क जाँच और चिकित्सा शिविर का आयोजन किया, जिसमें उनके स्वास्थ्य की जांच के साथ-साथ विभिन्न बीमारियों से बचाव के तरीके भी बताए गए।

शहर के शाहगंज पड़ाव के पास लेबर चौराहा पर आयोजित इस शिविर का शुभारंभ समाजवादी मजदूर सभा के राष्ट्रीय महासचिव अमित यादव ने किया। डॉक्टरों की एक टीम ने मजदूरों की बीमारियां सुनीं, उनका उपचार किया और दवाएं वितरित कीं। हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. आलोक यादव, डॉ. नरेन्द्र यादव, डॉ. पूजा यादव, डॉ. बीके यादव और डॉ. मो० आसिम राईन सहित अन्य चिकित्सकों ने विशेष तौर पर जोड़ों के दर्द, कंधे में खिंचाव, सिरदर्द जैसी समस्याओं से बचाव के लिए एक्सरसाइज और सावधानियों की जानकारी दी।

अमित यादव ने कहा कि पीडीए की सेवा का जज्बा उनके परिवार की विरासत है, और इसी भावना के तहत यह सेवा कार्य किया गया। उन्होंने बताया कि समाजवादी परिवार और खासकर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव चाहते हैं कि प्रदेश का हर नागरिक खुशहाल और स्वस्थ रहे। जन्मदिन मनाने के बजाय इस तरह का स्वास्थ्य शिविर आयोजित करना इसी उद्देश्य की पूर्ति है। उन्होंने कहा, “जब मजदूर खुश और स्वस्थ होगा तभी प्रदेश और देश में खुशहाली आएगी। अमीर लोग निजी अस्पतालों में उपचार करा सकते हैं, लेकिन रोज कमाने वालों के लिए यह संभव नहीं है, इसलिए डॉक्टरों की टीम लेकर हम उनके पास पहुंचे हैं।”

कार्यक्रम का संचालन मंजय कन्नौजिया ने किया, जबकि अध्यक्षता मनोज कुमार शर्मा ने संभाली। कार्यक्रम में साहब लाल गौतम, विशाल कन्नौजिया, मोo जावेद, अवधेश शर्मा, रमाशंकर चौहान सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। अंत में चिकित्सक दिवस के अवसर पर डॉक्टरों का माल्यार्पण कर सम्मान किया गया और उन्हें शुभकामनाएं दी गईं।

राष्ट्रीय महासचिव अमित यादव ने डॉक्टरों से अपील की कि वे गरीब मजदूरों की सेवा में तत्पर रहें और उनके जीवन स्तर को ऊँचा उठाने में अपना योगदान देते रहें। उन्होंने कहा कि यही असली समाजवाद है और समाजवादी लोग हर वर्ग के लोगों को खुशहाल बनाने के संकल्प के साथ आगे बढ़ रहे हैं। यह मुहिम डॉक्टरों की सहायता से और भी प्रभावशाली बनेगी।

इस तरह सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के जन्मदिन पर मजदूरों के जीवन में स्वास्थ्य और खुशहाली की नई उम्मीद जगाने वाला यह कार्यक्रम जौनपुर ही नहीं, पूरे प्रदेश में एक उदाहरण बन गया है।

विज्ञापन



Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!