जनमानस की चिंता में वरिष्ठ पत्रकार इशरत हुसैन ने, घटर के क्षतिग्रस्त चेंबर ढक्कन के अगल-बगल घेरी ईंट Indian 24 Circle News

Indian 24 circle news
By -
0

जनमानस की चिंता में वरिष्ठ पत्रकार इशरत हुसैन ने, घटर के क्षतिग्रस्त चेंबर ढक्कन के अगल-बगल घेरी ईंट, वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से हो रहा वायरल..

Indian 24 Circle News 

जाने क्यों नगर पालिका कर्मचारियों की अब तक नहीं पड़ी नजर उस गटर के क्षतिग्रस्त चेंबर ढक्कन के उपर 

जौनपुर। शहर के नवाव युसूफ रोड स्थित चांद मेडिकल के पास से गए गटर के चेंबर ढक्कन के क्षतिग्रस्त रहने के कारण लोगों के साथ हमेशा हादसे होते रहते हैं। कोई क्षतिग्रस्त चेंबर ढक्कन को देखकर संभल जाता है। हालांकि जो नहीं देख पाते वह इसी क्षतिग्रस्त हुए चेंबर के ढक्कन में गिरकर चोटिल तक हो जाया करते हैं। लेकिन जिनकी जिम्मेदारी है क्षतिग्रस्त चेंबर ढक्कन को बदलकर सही कर के लगवाने कि वह उसी रास्ते से गुजरते समय जाने क्यूं अपनी आंखों को बंद कर लिया करते। जिसकी स्थानीय लोगों में काफी चर्चा भी होती रहती है। आखिर कई दिनों से उसी चेम्बर ढक्कन की हालत क्षतिग्रस्त देखकर और उसी रास्ते से गुजरने वाले कई लोगों को चोटिल हो जाने की जानकारी होने के बाद जनमानस की चिंता के चलते वरिष्ठ पत्रकार इशरत हुसैन ने स्वयं अपने हाथों से ईंटों को लाकर क्षतिग्रस्त हुए चैंबर ढक्कन के अगल-बगल लाकर लगा दिए जिससे आम जनमानस को यह संकेत मिले की गटर के चेंबर का ढक्कन क्षतिग्रस्त है सावधानी पूर्वक लोग इस रास्ते से आए और जाएं। जब क्षेत्रीय लोगों ने पत्रकार इशरत को ईंट लाकर गटर के चेंबर के ढक्कन के अगल-बगल लगाते देखा तो उनकी मानवता की सराहना करते हुए कहने लगे कि इस तरह के कम ही लोग होते हैं जो दूसरों की तकलीफ को अपनी तकलीफ की तरह महसूस करते हैं।

विज्ञापन 



Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!