त्यौहारो को लेकर थाना कोतवाली में शांति समिति की बैठक, पुलिस अधीक्षक ने की सौहार्द बनाए रखने की अपील
Indian 24 Circle News
जौनपुर, 23 जून 2025 — आगामी त्योहारों के मद्देनजर जिले में शांति, सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु रविवार को थाना कोतवाली परिसर में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ जौनपुर ने की, जिसमें शहर के प्रमुख धर्मगुरु, गणमान्य नागरिक तथा प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में त्योहारों को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की गई। पुलिस अधीक्षक ने सभी धर्मगुरुओं व समाजसेवियों से संवाद कर शांति व्यवस्था में सहयोग की अपील की। उन्होंने कहा कि समाज में शांति और भाईचारा बनाए रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। यदि कोई अराजक तत्व अफवाह फैलाने या माहौल बिगाड़ने का प्रयास करे, तो तुरंत पुलिस को सूचना दें।
बैठक में त्योहारों के दौरान निकलने वाले जुलूसों, भीड़भाड़ वाले स्थानों, धार्मिक स्थलों व संवेदनशील क्षेत्रों की सुरक्षा को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इन क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन के जरिए निगरानी की जाएगी। साथ ही, यातायात व्यवस्था, रूट डायवर्जन, साफ-सफाई आदि की व्यवस्थाओं को भी समय से पहले दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि त्योहारों से पूर्व सभी आवश्यक तैयारियों का भौतिक निरीक्षण कर लिया जाए, ताकि कोई अव्यवस्था न हो। साथ ही अफवाहों पर अंकुश लगाने व सोशल मीडिया मॉनिटरिंग को भी और अधिक सख्त करने के निर्देश दिए।
बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक नगर आयुष श्रीवास्तव, सिटी मजिस्ट्रेट इंद्र देव नंदन क्षेत्राधिकारी नगर देवेश सिंह प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मिथलेश मिश्रा सहित अन्य पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
बैठक के अंत में सभी प्रतिभागियों ने प्रशासन को पूर्ण सहयोग का आश्वासन देते हुए आपसी भाईचारा और शांति बनाए रखने का संकल्प लिया।
![]() |
| विज्ञापन |


