मार्निंग वॉक पर निकले युवक की सड़क दुर्घटना में मौत Indian 24 Circle News

Indian 24 circle news
By -
0

मार्निंग वॉक पर निकले युवक की सड़क दुर्घटना में मौत

Indian 24 Circle News 

जौनपुर, मछलीशहर। सोमवार की सुबह मार्निंग वॉक पर निकले एक युवक की अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के चचेरे भाई की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

मृतक फ़ाइल फोटो " सोनू पटेल "

जहांसापुर गांव निवासी सोनू पटेल (27 वर्ष), पुत्र राजेन्द्र प्रसाद पटेल, रोजाना की तरह सोमवार की सुबह करीब 4 बजे टहलने के लिए घर से निकले थे। जब वे श्रीनेतगंज बाजार से लगभग 100 मीटर पहले जौनपुर-इलाहाबाद हाईवे पर पहुंचे, तभी किसी अज्ञात तेज़ रफ्तार वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में वे गंभीर रूप से घायल होकर सड़क किनारे गिर पड़े।

सुबह टहलने निकले अन्य लोगों ने जब उन्हें सड़क किनारे पड़ा देखा तो तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को तुरंत अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

चचेरे भाई मनोज कुमार पटेल की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। प्रभारी निरीक्षक विनीत राय ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।

मृतक सोनू पटेल अपने परिवार में सबसे बड़ा था और घर की पूरी जिम्मेदारी उसी के ऊपर थी। उसके पीछे 5 वर्षीय बेटी शिवानी पटेल सहित पूरे परिवार को बेसहारा छोड़ गया है। घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।

पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने की प्रक्रिया शुरू कर दी है, ताकि वाहन और चालक की पहचान की जा सके।


Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!