आटा चक्की पर काम कर रहे श्रमिक की करंट लगने से मौत, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
Indian 24 Circle News
जौनपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र के इंदिरा मार्केट में स्थित आटा पीसने की चक्की पर काम कर रहे श्रमिक की करंट लगने से मौत हो गई। इस कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला दिलाजाक पठान टोलियां निवासी दीपक कुमार सेठ पुत्र स्वर्गीय मंगरु सेठ इंदिरा मार्केट में स्थित पंडित जी की आटा चक्की पर काम करते थे। रविवार दोपहर लगभग एक बजे दीपक चल रही चक्की को बंद करने के लिए बिजली स्विच ऑफ किया उसी समय उन्हें करंट मार दिया । कुछ ही देर में वहां मौजूद रहे लोग ने जिला अस्पताल पहुंचाया यहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी होने पर स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के तीन बच्चे हैं जिसमें सबसे बड़ी पुत्री प्रियांशी 10 वर्ष तथा उसे छोटे पुत्र दिव्यांशु और हिमांशु है। करंट लगने से हुई इस मौत के कारण एक तरह से देखा जाए तो छोटी सी उम्र में उनकी पत्नी और तीन बच्चे बेसहारा हो गए हैं।

