अशोभनीय टिप्पणी के मामले में आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई
Indian 24 Circle News
जौनपुर, 22 जून 2025 —
थाना सरायख्वाजा पुलिस ने हिन्दू धर्म के आराध्य भगवान श्रीराम पर सोशल मीडिया के माध्यम से की गई अशोभनीय व अमर्यादित टिप्पणी के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार, आज दिनांक 22 जून को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म "एक्स" (पूर्व में ट्विटर) पर एक शिकायत प्राप्त हुई, जिसमें बताया गया कि राजकुमार गौतम पुत्र दिलीप, निवासी प्यारेपुर, थाना सरायख्वाजा, जनपद जौनपुर, द्वारा भगवान श्रीराम पर अमर्यादित टिप्पणी करते हुए उसे इंस्टाग्राम पर साझा किया गया था।
इस मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना सरायख्वाजा की पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ थाना सरायख्वाजा पर मुकदमा संख्या 381/25 अंतर्गत धारा 299 बीएनएस के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में शामिल रहे:
-
उप निरीक्षक रितेश कुमार द्विवेदी
-
कांस्टेबल रविशंकर
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आवश्यक विधिक कार्रवाई पूरी कर उसे माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया।
पुलिस प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि सोशल मीडिया का प्रयोग जिम्मेदारी से करें और किसी भी धर्म, जाति या समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले कार्यों से बचें। साथ ही ऐसी किसी भी आपत्तिजनक सामग्री की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।

