यातायात पुलिस का विशेष अभियान: 220 वाहनों पर दर्ज हुए चालक के नाम, मोबाइल और आधार नंबर
Indian 24 Circle News
जौनपुर। जिले में सड़क सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से यातायात प्रभारी सुशील मिश्रा के नेतृत्व में एक विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान के अंतर्गत शहर क्षेत्र में संचालित ऑटो, ई-रिक्शा और अन्य सवारी वाहनों को पुलिस लाइन स्थित यातायात कार्यालय में बुलाकर उनके वाहनों पर चालक का नाम, मोबाइल नंबर और आधार कार्ड नंबर अंकित कराया गया।
अभियान के दौरान कुल 220 वाहनों पर यह विवरण अंकित किया गया, जिससे जरूरत पड़ने पर वाहन चालकों की पहचान और संपर्क किया जाना आसान हो सके। यातायात विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि जो वाहन इस कार्यवाही से अभी तक वंचित रह गए हैं, वे एक सप्ताह के भीतर, प्रतिदिन दोपहर 12:00 बजे से 3:00 बजे तक, पुलिस लाइन स्थित यातायात कार्यालय पहुंचकर अपने वाहन पर संबंधित विवरण अंकित कराएं।
चेतावनी भी जारी की गई है कि एक सप्ताह की इस अवधि के बाद विशेष चेकिंग अभियान चलाकर जिन वाहनों पर चालक का नाम, मोबाइल नंबर और आधार नंबर अंकित नहीं पाया जाएगा, उन पर सीज करने या चालान की कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
इसके अतिरिक्त, यातायात पुलिस ने सड़क पर नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ भी सख्त रुख अपनाया। बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चलाने वाले, तीन सवारी बैठाने वाले, और चार पहिया वाहनों में बिना सीट बेल्ट लगाए चलने वालों के विरुद्ध भी चालान की कार्रवाई की गई।
यातायात विभाग द्वारा चलाया गया यह अभियान लोगों में जागरूकता लाने और सड़क सुरक्षा नियमों का पालन सुनिश्चित कराने की दिशा में एक सराहनीय पहल माना जा रहा है।
![]() |
| विज्ञापन |



