सत्यवीर सिंह ,पंकज सोनकर और प्रमोद मिश्रा बने उत्तर प्रदेश कांग्रेस के कोआर्डिनेटर
Indian 24 Circle News
ज़िला और शहर कांग्रेस के संयुक्त तत्वाधान में हुई बैठक के दौरान ज़िला कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ प्रमोद कुमार सिंह ने कहा कि जौनपुर ज़िले को हमारे नेतृत्व द्वारा जो सम्मान और विश्वास जताया गया है निश्चित रूप से सत्यवीर सिंह , पंकज सोनकर और प्रमोद मिश्रा उसपर खरे उतरेंगे , हमारे नेताओं ने जौनपुर ज़िले में पार्टी की विचार धारा को मज़बूत करने का प्रयास तो किया ही है अब उसको अन्य जिलो में भी अपनी प्रतिभा के दम पर मज़बूती प्रदान करेंगे ।
ज्ञात हो कि सत्यवीर सिंह और पंकज सोनकर पूर्व में सचिव पद पर रह कर भदोही मिर्ज़ापुर और वाराणसी जैसे ज़िलो के प्रभारी के रूप में काम कर चुके है , नई प्रदेश कार्यकारिणी का गठन अभी नहीं हो पाया है पार्टी ने कोआर्डिनेटर बना कर संगठन सृजन की ज़िम्मेदारी सौंपी है।
शहर कांग्रेस के अध्यक्ष आरिफ़ ख़ान ने तीनों नेताओं को इस विश्वास के साथ शुभकामना दिया कि झूट की बुनियाद पर टिकी बीजेपी का संगठन और सरकार को ध्वस्त करने का काम आप सब बखूबी करेंगे ।जिला उपाध्यक्ष नियाज अहमद शेखु ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया व संचालन जिला उपाध्यक्ष राकेश मिश्रा ने किया ।इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता देवराज पांडेय,राकेश सिंह डब्बू, देवेन्द्र मिश्रा, विकास तिवारी सांडिल्य, अमित तिवारी, नीरज राय, शेर बहादुर सिंह, अनिल दूबे आजाद,शिव मिश्रा, डॉ दिवाकर मौर्या, अरुण शुक्ला, उस्मान अली राजीव निषाद, विजय प्रकाश वर्मा, सुनील यादव, जब्बार अली सलमानी, आरिफ सलमानी, विनय तिवारी, विनय शुक्ला, शशांक सोनकर, जय मंगल यादव, शैलेन्द्र यादव, लाल प्रकाश पाल, प्रवेश कुमार, गौरव कुशवाहा, साजिद मानूं,असरफ, इकबाल हुसैन, सभासद शहनवाज मंजूर,मु.ताहिर,रोहित सोनकर, शशांक शेखर तिवारी एडवोकेट,विनय विश्वकर्मा,फरमान हैदर, शुरुर, मु. इस्लाम, अनीस अहमद,अमित यादव,ज़ैद सिद्दीकी,मु.शाबिर, मसूद अहमद सहित अन्य लोग मौजूद रहे। कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष राकेश मिश्रा ने सभी कार्यकर्ताओं व नेताओं के प्रति आभार व्यक्त किया।
![]() |
| विज्ञापन |


