वार्ड नंबर 31 में 116 मीटर इंटरलॉकिंग गली निर्माण कार्य का शिलान्यास
Indian 24 Circle News
जौनपुर, [19/05/2025]: वार्ड नंबर 31 आलम खां क्षेत्र में विकास कार्यों की एक और कड़ी जुड़ गई है। वार्ड के सभासद तहसीन शाहिद के प्रयासों से 116 मीटर इंटरलॉकिंग गली का निर्माण कार्य किया गया। इस कार्य का शिलान्यास नगर पालिका परिषद अध्यक्ष मनोरमा मौर्या ने विधिवत रूप से किया।
नगर पालिका अध्यक्ष मनोरमा मौर्या ने अपने संबोधन में कहा कि नगर के सभी वार्डों में गली-नाली का निर्माण कार्य शीघ्र ही पूरा किया जाएगा। उन्होंने आमजन से स्वच्छता बनाए रखने की अपील की और कहा कि साफ-सफाई में नागरिकों का सहयोग अत्यंत आवश्यक है।
सभासद तहसीन शाहिद ने बताया कि अपने दो वर्षों के कार्यकाल में अब तक लगभग 40 लाख रुपये के विकास कार्य वार्ड में कराए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा और उनका लक्ष्य वार्ड को सुंदर, स्वच्छ और विकसित बनाना है।
इस अवसर पर उनके प्रतिनिधि डॉ. राम सूरत मौर्या, जलकल विभाग की जेई रागनी मौर्या, सभासद तहसीन शाहिद, मुन्ना अकेला, मास्टर शोएब ज़ैदी, तनवीर जाफ़री, लाडले खां, रोहित मौर्या सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
स्थानीय लोगों ने इस पहल का स्वागत किया और सभासद तथा नगर पालिका अध्यक्ष का आभार प्रकट किया।
![]() |
| विज्ञापन |


