रेलवे ट्रैक पर टीन का ड्रम रखकर वीडियो बनाने वाले दो युवक गिरफ्तार
Indian 24 Circle News
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए जा रहे अपराध रोकथाम अभियान के तहत थाना प्रभारी बक्शा के नेतृत्व में की जा रही जांच में इस घटना का खुलासा करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किए गए युवकों में पहला अफजल अली उर्फ सोनू (उम्र करीब 20 वर्ष), पुत्र अफसर अली तथा दूसरा अफजल अली, पुत्र रियाज अली है। दोनों निवासी ग्राम औंका, थाना बक्शा, जनपद जौनपुर हैं।
मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार सुबह 6:25 बजे पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान आरोपी बार-बार यह कह रहे थे कि उनसे गलती हो गई है। पुलिस की जांच में यह सामने आया कि दोनों आरोपी सोशल मीडिया के लिए रील्स बनाते थे और घटनास्थल पर भी इसी उद्देश्य से टीन का ड्रम रखा गया था। उनके मोबाइल से भी इसी तरह की कई वीडियो मिली हैं।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में उ.नि. राकेश कुमार राय, हे.का. आदर्श कुमार सिंह, का. सतेन्द्र कुमार, का. राधेश्याम मीना (जौनपुर सिटी) तथा हे.का. फूलचंद्र यादव (आर.पी.एफ. सीआईबी) शामिल रहे। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को आवश्यक विधिक कार्यवाही के पश्चात न्यायालय में प्रस्तुत कर दिया है।
![]() |


