विपक्षी द्वारा मुक़दमा वापस लेने के लिए पैसे की मांग पर दम्पति ने खाया कीटनाशक पदार्थ, हालत गंभीर
Indian 24 Circle News
जौनपुर (बक्सा)। थाना बक्सा क्षेत्र केवटली कला गांव में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहाँ विपक्षी द्वारा मुकदमा वापस लेने के एवज में पैसे की मांग से मानसिक रूप से परेशान होकर एक दंपति ने कीटनाशक पदार्थ खा लिया।
जानकारी के अनुसार, उक्त गाँव के राम सिरोमणि के पुत्र अखिलेश बिन्द (30 वर्ष) का दो वर्ष पूर्व इसी गांव की एक महिला से विवाद हुआ था। इस मामले में महिला ने थाने में तहरीर दी थी, जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय भेज दिया। तब से यह मामला अदालत में विचाराधीन है।
गुरुवार को अखिलेश के वकील ने बताया कि उसके खिलाफ कोर्ट से वारंट जारी हुआ है। आरोप है कि वकील ने 4000 रुपये मांगे और यह भी कहा कि अगर 12000 रुपये का इंतजाम किया जाए तो उक्त महिला केस वापस ले लेगी। इसी को लेकर अखिलेश और उसकी पत्नी मीनाक्षी बिन्द (28 वर्ष) के बीच पैसों को लेकर विवाद हो गया।
मीनाक्षी की सास के अनुसार, मीनाक्षी ने कहा कि अगर लड़ाई नहीं होती तो आज 16000 रुपये नहीं देने पड़ते, बच्चों को कैसे पालेंगे। इसी मानसिक तनाव में आकर मीनाक्षी ने घर में रखा कीटनाशक (सल्फास पाउडर) खा लिया। यह देखकर अखिलेश भी घबरा गया और उसने भी कीटनाशक पदार्थ सेवन कर लिया।
परिजनों ने दोनों को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल जौनपुर पहुँचाया, जहाँ डॉक्टरों ने उनकी हालत नाजुक बताई और तुरंत वाराणसी रेफर कर दिया।
इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक ने बताया कि दोनों की स्थिति अत्यंत गंभीर है और इलाज जारी है।
गांव में इस घटना से हड़कंप मचा हुआ है और लोग पीड़ित परिवार के प्रति सहानुभूति जता रहे हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
![]() |
| विज्ञापन |


