थाना बक्सा व तेजीबाजार पुलिस की संयुक्त टीम से मुठभेड़, एक गौतस्कर घायल व गिरफ्तार, एक फरार
Indian 24 Circle News
जौनपुर, 19 मई 2025 – जिले में अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत बक्सा और तेजीबाजार थाना पुलिस की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता मिली है। चेकिंग के दौरान हुई मुठभेड़ में एक गौतस्कर को गोली लगने से घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया, जबकि उसका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशानुसार, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी सदर के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष बक्सा व थानाध्यक्ष तेजीबाजार अपनी टीम के साथ संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि दो संदिग्ध व्यक्ति बक्सा हाईवे से चुरावनपुर की ओर जाने वाले हैं।
सूचना पर पुलिस टीम लगभग 1:20 बजे रात नहर की पुलिया के पास घात लगाकर बैठ गई। कुछ देर बाद एक मोटरसाइकिल सवार पुलिस को देखकर भागने की कोशिश में गिर पड़ा और पुलिस पर फायरिंग करने लगा। आत्मरक्षा में पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें एक बदमाश घायल हो गया। पूछताछ में उसने अपना नाम राजू यादव पुत्र नन्हेलाल यादव निवासी मथुरापुर कोठवां थाना जलालपुर, उम्र 21 वर्ष बताया। फरार साथी का नाम काजू पुत्र तहसीलदार यादव निवासी तालाबेला थाना चोलापुर जनपद वाराणसी बताया गया।
घायल राजू यादव के पास से एक तमंचा .315 बोर, एक खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस और एक हीरो हांडा मोटरसाइकिल (UP62CJ8572) बरामद की गई। घायल को पहले सीएचसी नौपेडवा ले जाया गया, जहां से उसे जिला अस्पताल जौनपुर रेफर किया गया, जहां उसका इलाज जारी है।
पुलिस के अनुसार, राजू यादव पर पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें थाना जलालपुर में धारा 109(1)/324(4) बीएनएस, थाना चंदवक में धारा 109 बीएनएस व 103(1) बीएनएस और 3/25 आर्म्स एक्ट शामिल हैं।
इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम में थानाध्यक्ष विक्रम लक्ष्मण सिंह (थाना बक्सा) एवं थानाध्यक्ष दिव्य प्रकाश सिंह (थाना तेजीबाजार) अपनी-अपनी टीमों के साथ शामिल रहे।
पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है और फरार अभियुक्त की तलाश जारी है।
![]() |
| विज्ञापन |


