जौनपुर में ड्रीमलैण्ड प्रदर्शनी एवं मेला का भव्य शुभारम्भ Indian 24 Circle News

Indian 24 circle news
By -
0

जौनपुर में ड्रीमलैण्ड प्रदर्शनी एवं मेला का भव्य शुभारम्भ

Indian 24 Circle News 

जौनपुर। शहरवासियों के लिए मनोरंजन और उत्साह का विशेष अवसर लेकर आया ड्रीमलैण्ड प्रदर्शनी एवं मेला शनिवार को बीआरपी मैदान रोडवेज बस स्टैण्ड के समीप भव्य रूप से आरंभ हुआ। प्रदर्शनी का उद्घाटन प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह प्रदर्शनी जौनपुर के नागरिकों को आपाधापी भरे जीवन से राहत देने का एक बेहतरीन माध्यम है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे सपरिवार आकर इस मनोरंजक मेले का आनंद उठाएं।

प्रदर्शनी आयोजकों आनंद त्रिपाठी और शिवशंकर सिंह ने बताया कि यह मेला जौनपुरवासियों को महानगरों जैसी सुविधाएं और झूले प्रदान करने के उद्देश्य से लगाया गया है। इस मेले का मुख्य आकर्षण "रेंजर झूला" है, जिसे पहली बार जौनपुर के लोगों को अनुभव करने का मौका मिल रहा है। इसके अतिरिक्त, डबल डिस्क झूला, टॉय ट्रेन और अन्य छोटे-बड़े झूले बच्चों और युवाओं को आकर्षित कर रहे हैं।

मेले में एफिल टॉवर और शिमला बीम सिटी थीम पर आधारित सेल्फी पॉइंट भी बनाए गए हैं, जो युवाओं में खासे लोकप्रिय हो रहे हैं। साथ ही, मनाली थीम पर आधारित ठंडी फुहारें गर्मी के मौसम में राहत देने का काम कर रही हैं।

गृहणियों के लिए भी मेला किसी सौगात से कम नहीं है। सौंदर्य प्रसाधन, परिधान, घरेलू सामान, बर्तन और कई उपयोगी वस्तुओं की दुकानें लगाई गई हैं। बच्चों के लिए भी विशेष खिलौनों और खेलों की स्टॉल मौजूद हैं।

मेले के प्रबंधक ने बताया कि हमारा उद्देश्य जनपदवासियों को एक साथ मनोरंजन, खरीदारी और पारिवारिक समय बिताने का सुनहरा मौका देना है। उन्होंने कहा कि मेला सभी आयु वर्ग के लोगों के लिए कुछ न कुछ खास लेकर आया है, जिससे सभी लोग इसका भरपूर आनंद ले सकें।

विज्ञापन



Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!