खेत में बकरी चरने की घटना ने लिया हिंसक रूप, दबंग पट्टीदारों ने पिता-पुत्री को पीटकर किया लहूलुहान,पीड़ित न्याय के लिए भटक रहे। Indian 24 Circle News

Indian 24 circle news
By -
0

खेत में बकरी चरने की घटना ने लिया हिंसक रूप, दबंग पट्टीदारों ने पिता-पुत्री को पीटकर किया लहूलुहान,पीड़ित न्याय के लिए भटक रहे। 

Indian 24 Circle News

गौराबादशाहपुर (जौनपुर): स्थानीय थाना क्षेत्र के चोरसंड गांव में एक मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया, जब शुक्रवार की शाम खेत में बकरी चले जाने के मामले को लेकर पट्टीदारों ने एक पिता-पुत्री को बेरहमी से पीट डाला।

पीड़ित महेंद्र गौतम (50 वर्ष) पुत्र स्व. बंसराज गौतम ने आरोप लगाया कि उनकी बकरी गलती से पट्टीदार सुरेंद्र गौतम के बैंगन के खेत में चली गई, जिस पर सुरेंद्र और उसके तीन बेटों—गोलू, मोनू और सोनू—ने घर आकर पहले गाली-गलौच किया। विरोध करने पर सुरेंद्र व उसके बेटों ने छह अज्ञात युवकों को भी बुला लिया और महेंद्र के साथ-साथ उनकी शादीशुदा बेटी राधिका (पत्नी आनंद), जो बच्चों की छुट्टी पर मायके आई थी, दोनों को लाठी-डंडों और लोहे की रॉड से पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया।

परिजनों ने दोनों घायलों को गंभीर स्थिति में जौनपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि स्थानीय पुलिस दबंगों का साथ दे रही है और गरीबों की सुनवाई नहीं हो रही।

इस घटना ने गौराबादशाहपुर में कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। क्षेत्र में इससे पहले भी बादल यादव और अनुराग यादव की घटनाओं ने पुलिस की निष्क्रियता को उजागर किया था। अब एक बार फिर सवाल उठ रहा है कि आखिर कब अपराधियों पर पुलिस का खौफ नजर आएगा और आमजन खुद को सुरक्षित महसूस करेंगे?

विज्ञापन



Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!