प्रेम प्रसंग को लेकर दो पक्षों में मारपीट, 12 लोग गिरफ्तार Indian 24 Circle News

Indian 24 circle news
By -
0

प्रेम प्रसंग को लेकर दो पक्षों में मारपीट, 12 लोग गिरफ्तार

Indian 24 Circle News 


जफराबाद (जौनपुर)। स्थानीय क्षेत्र के हरजुपुर गांव में शुक्रवार को एक नाबालिग प्रेम प्रसंग को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर विवाद हो गया, जो देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गया। इस घटना में कई लोग घायल हो गए, वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और पांच महिलाओं सहित कुल 12 लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, गांव निवासी नाजनीन की नाबालिग बेटी का पड़ोस में रहने वाले अनवर के नाबालिग पुत्र से प्रेम संबंध था। दोनों के बीच मोबाइल पर लगातार बातचीत हो रही थी। जब यह बात नाजनीन को पता चली तो वह अनवर से शिकायत करने उसके घर पहुंची। इस दौरान अनवर द्वारा कथित रूप से अभद्र भाषा का प्रयोग किए जाने पर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी शुरू हो गई, जो मारपीट में बदल गई।

सूचना पर चौकी प्रभारी मनोज कुमार राय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों को काबू में किया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक पक्ष से नाजनीन, आस्मिन पत्नी इजहार, प्रिया उर्फ गुड़िया बानो पुत्री इजहार, संजय मौर्य पुत्र राधेश्याम मौर्य और उनकी पत्नी प्रमिला मौर्या को गिरफ्तार किया। वहीं दूसरे पक्ष से अनवर, उनकी पत्नी शकीना, पुत्र शमशाद, मुन्ताज, अफसर, सरवर और मुन्ताज की पत्नी आफरीन को हिरासत में लिया गया।

थानाध्यक्ष जयप्रकाश यादव ने बताया कि दोनों पक्षों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और सभी आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा चुका है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए गांव में सतर्कता बरती जा रही है।

विज्ञापन



Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!