संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की सीढ़ी से गिरकर मौत
Indian 24 Circle News
![]() |
| विज्ञापन |
जौनपुर। बुधवार तीसरे पहर छत पर दाल सूखाने सीढ़ी से छत पर जा रहे युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में गिरकर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
सूत्रों के मुताबिक मछली शहर कोतवाली क्षेत्र के अढहनपुर गांव निवासी पन्नालाल उम्र लगभग 40 वर्ष पुत्र स्वर्गीय मक्खनलाल बुधवार तीसरे पर छत पर लकड़ी की सीढ़ी से चढ़कर उर्द की दाल सूखाने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में सीढ़ी से गिरकर वह गंभीर रूप से घायल हों गए परिजन उन्हें निजी अस्पताल में ले जाकर भर्ती करवाया। यहां पर उपचार के दौरान उनकी मौत। जैसे ही पुलिस को सूचना लगी तुरंत पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही करने में जुट गई।

