युवक की धारदार हथियार से हत्या, प्रेम संबंध बना मौत की वजह
Indian 24 Circle News
जौनपुर। सिकरारा थाना क्षेत्र अंतर्गत समाधगंज बाजार के पास बुधवार को एक युवक की चाकू मारकर निर्मम हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान अनुज यादव (निवासी जमालपुर, थाना मछलीशहर) के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि हत्या का आरोप अनुज के ही गांव के रहने वाले मनोज यादव पर लगा है। प्रारंभिक जांच में वारदात की वजह प्रेम संबंध (आशनाई) को माना जा रहा है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन टीमों का गठन कर दिया है, जो अभियुक्त की तलाश में लगातार दबिश दे रही हैं।
इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक (देहात) आतिश कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के लिए पुलिस पूरी सक्रियता से लगी है। घटनास्थल से अहम साक्ष्य जुटाए गए हैं और मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है।
घटना के बाद क्षेत्र में तनाव व्याप्त हो गया है। परिजनों और स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है। किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
पुलिस प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और भरोसा दिलाया है कि आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार कर न्याय दिलाया जाएगा।
![]() |
| विज्ञापन |


