शादी से लौटते समय ट्रक से टकराई बाइक, शिक्षक सहित दो लोगों की मौत
Indian 24 Circle News
मछलीशहर (जौनपुर), शुक्रवार: जौनपुर-रायबरेली नेशनल हाइवे पर शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा चकमुबारकपुर पेट्रोल पंप के पास हुआ, जहां कोल्ड ड्रिंक से भरी तेज रफ्तार डीसीएम ट्रक ने बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी। मृतकों में एक सरकारी विद्यालय के शिक्षक भी शामिल हैं।
मृतकों की पहचान बरसठी थाना क्षेत्र के दाउदपुर कोंटिया निवासी प्रदीप कुमार सिंह (46) और मीरगंज थाना क्षेत्र के मेंदपुर भिटहा गांव निवासी सुनील कुमार सिंह (48) के रूप में हुई है। दोनों का जौनपुर शहर में निजी मकान भी है। सुनील सिंह मीरगंज सर्वोदय इंटर कॉलेज में अध्यापक के पद पर कार्यरत थे।
बताया जा रहा है कि दोनों गुरुवार को एक विवाह समारोह में शामिल होने जौनपुर आए थे। रात में शहर स्थित अपने मकान पर रुकने के बाद शुक्रवार सुबह करीब आठ बजे दोनों एक ही बाइक से वापस गांव लौट रहे थे। जैसे ही वे सुबह नौ बजे के आसपास चकमुबारकपुर पेट्रोल पंप के पास पहुंचे, मुंगरा बादशाहपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार डीसीएम ट्रक अनियंत्रित हो गई और बाइक को टक्कर मारते हुए हाइवे के किनारे करीब बीस फीट नीचे खाई में पलट गई।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक ट्रक में फंसकर खाई में गिर गई और दोनों सवार भी गंभीर रूप से घायल होकर नीचे जा गिरे। सिर और शरीर में गंभीर चोट लगने से दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक विनीत राय ने बताया कि ट्रक को जब्त कर लिया गया है जबकि उसका चालक हादसे के बाद मौके से फरार हो गया। घटना से मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया है, पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।
![]() |
| विज्ञापन |


