सद्भावना क्लब द्वारा स्वर्गीय कैलाश प्रसाद मौर्या की पुण्यतिथि पर वृद्धा आश्रम में भोजन वितरण कार्यक्रम Indian 24 Circle News

Indian 24 circle news
By -
0

सद्भावना क्लब द्वारा स्वर्गीय कैलाश प्रसाद मौर्या की पुण्यतिथि पर वृद्धा आश्रम में भोजन वितरण कार्यक्रम

Indian 24 Circle News 

जौनपुर। सद्भावना क्लब, जौनपुर द्वारा स्वर्गीय कैलाश प्रसाद मौर्या की दूसरी पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में वृद्धा आश्रम, सुक्खीपुर में एक विशेष भोजन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में समाजसेवी, क्लब के सदस्य एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता क्लब के अध्यक्ष मोहम्मद रज़ा खान ने की। उन्होंने कहा, *"स्वर्गीय कैलाश प्रसाद मौर्या जी समाजसेवा को अपना धर्म मानते थे। वे सद्भावना क्लब के अत्यंत सक्रिय सदस्य थे। आज का यह आयोजन उनकी स्मृति को जीवंत बनाए रखने का प्रयास है।"*

पूर्व अध्यक्ष मधुसूदन बैंकर्स ने कैलाश जी के जीवन को सादगी, सेवा और संघर्ष का प्रतीक बताते हुए कहा कि वृद्धजनों की सेवा करके ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी जा सकती है। निवर्तमान अध्यक्ष हफ़ीज़ शाह ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन नई पीढ़ी को सेवा भावना की प्रेरणा देते हैं। कैलाश प्रसाद मौर्या जी का जीवन आने वाली पीढ़ियों के लिए एक आदर्श है।

कार्यक्रम संयोजक अतीत मौर्या ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह आयोजन हर वर्ष किया जाएगा, ताकि सेवा की यह परंपरा निरंतर आगे बढ़ती रहे। कार्यक्रम का संचालन क्लब के सचिव विनीत गुप्ता ने किया। उन्होंने कहा कि "कैलाश जी की सादगी और उनके उच्च विचारों से हम सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए।"

कार्यक्रम के अंत में वृद्धजनों को गरम भोजन व मिष्ठान वितरित किया गया। साथ ही स्वर्गीय कैलाश प्रसाद मौर्या जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

इस अवसर पर सद मोहित मौर्या, अमित गुप्ता, असगर मेहदी, नागेंद्र यादव, सैय्यद अहमद फरोग, धीरज गुप्ता, एजाज़ अहमद, रवि चौबे सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में कैलाश प्रसाद मौर्या जी के सेवा कार्यों और समाज के प्रति उनके योगदान को स्मरण किया।


Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!