हत्या की सनसनीखेज वारदात का खुलासा, तीन शातिर अभियुक्त गिरफ्तार
Indian 24 Circle News
जौनपुर। जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नकेल कसने के उद्देश्य से चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना सरपतहाँ, एसओजी व सर्विलांस टीम को बड़ी सफलता मिली है। संयुक्त पुलिस टीम ने हत्या की घटना को अंजाम देने वाले तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी शाहगंज के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार सिंह, एसओजी टीम व सर्विलांस प्रभारी की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए हत्या के आरोपितों को गिरफ्तार किया।
घटना का संक्षिप्त विवरण
दिनांक 08 अप्रैल 2025 को थाना सरपतहाँ क्षेत्र अंतर्गत उपाध्यायपुर निवासी अनुपम शर्मा के भाई अनुराग शर्मा (उम्र लगभग 32 वर्ष) की हत्या कर दी गई थी। इस सम्बन्ध में वादी द्वारा दी गई तहरीर पर थाना सरपतहाँ में मु0अ0सं0-76/25 धारा 191(2), 103(1), 238, 61(2) BNS के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
विवेचना के दौरान साक्ष्य एवं सीडीआर के माध्यम से दो अन्य अभियुक्तों—मनोज बिन्द व शिवम यादव—के नाम प्रकाश में आए। मुखबिर की सूचना पर दिनांक 13 अप्रैल 2025 को प्रातः 09:05 बजे पट्टी नरेंद्रपुर के पास से तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण
-
मनोज बिन्द, पुत्र रामआसरे बिन्द, निवासी भिवरहा खुर्द, थाना खुटहन, उम्र 20 वर्ष।
-
शिवम यादव, पुत्र हीरालाल यादव, निवासी भिवरहा कला, थाना सरपतहाँ, उम्र 20 वर्ष।
-
परमेश यादव, पुत्र जवाहिर यादव, निवासी धिरौली नानकार, थाना खुटहन, उम्र 40 वर्ष।
आपराधिक इतिहास
तीनों अभियुक्तों के विरुद्ध हत्या सहित गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। विशेष रूप से परमेश यादव के विरुद्ध पूर्व में भी हत्या का मुकदमा दर्ज है।
बरामदगी का विवरण
पुलिस ने अभियुक्तों के पास से एक लकड़ी का डंडा, दो शराब की खाली बोतलें व एक दवाई का कटा हुआ पत्ता बरामद किया है।
गिरफ्तारी करने वाली टीम
इस सफल अभियान में थाना सरपतहाँ के प्र0नि0 अमित कुमार सिंह सहित एसओजी प्रभारी उ0नि0 मनोज कुमार सिंह, सर्विलांस प्रभारी उ0नि0 मनोज ठाकुर व उनकी टीमों की अहम भूमिका रही।
पुलिस द्वारा आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है और जल्द ही चार्जशीट दाखिल की जाएगी। पुलिस की इस कार्यवाही से क्षेत्र में सुरक्षा का माहौल और मजबूत हुआ है।

