अनिल त्रिपाठी बने एक्स-रे टेक्नीशियन संघ के जिला अध्यक्ष
Indian 24 Circle News
जौनपुर। अमर शहीद उमानाथ सिंह जिला चिकित्सालय जौनपुर में रविवार को उत्तर प्रदेश एक्स-रे टेक्नीशियन एसोसिएशन की जनपद इकाई की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। इस अवसर पर चुनाव अधिकारी की देखरेख में पदाधिकारियों का चयन किया गया।
जिला चिकित्सालय में कार्यरत अनिल त्रिपाठी को सर्वसम्मति से एक्स-रे टेक्नीशियन एसोसिएशन का जिला अध्यक्ष मनोनीत किया गया। इसके अलावा सीएचसी रामनगर से रामलगन को सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई, जबकि उपाध्यक्ष पद के लिए देवेन्द्र कुमार सिंह को चुना गया।
सीएचसी मछलीशहर की रीना कुमारी को सहमंत्री तथा सोमेश राव को संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया। नई कार्यकारिणी के गठन पर सभी चयनित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी गईं और संगठन के प्रति निष्ठा के साथ कार्य करने का संकल्प लिया गया।
कार्यक्रम में जिलेभर से एक्स-रे टेक्नीशियन उपस्थित रहे और चुनाव प्रक्रिया को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया।


