थाना कोतवाली पुलिस ने पाक्सो एक्ट में वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार
Indian 24 Circle News
जौनपुर: पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशानुसार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना कोतवाली पुलिस ने एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। अपर पुलिस अधीक्षक नगर के दिशा-निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।
थाना कोतवाली में पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 78/25 धारा 64/137(2) बी.एन.एस. व 3/4 पाक्सो एक्ट से संबंधित वांछित अभियुक्त जाकिब अली पुत्र नसीब, निवासी सिंहरहवां, थाना लोटन, जनपद सिद्धार्थ नगर को आज 01 अप्रैल 2025 को रोडवेज बस स्टैंड, जौनपुर से सुबह करीब 10:15 बजे गिरफ्तार किया गया। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अभियुक्त को धर दबोचा और आवश्यक विधिक प्रक्रिया पूरी करने के बाद न्यायालय भेज दिया।
गिरफ्तार अभियुक्त:
-
जाकिब अली पुत्र नसीब, निवासी सिंहरहवां, थाना लोटन, जनपद सिद्धार्थ नगर
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम:
-
प्रभारी निरीक्षक मिथिलेश कुमार मिश्र, थाना कोतवाली, जौनपुर
-
उपनिरीक्षक धनंजय राय, चौकी प्रभारी, सिपाह, थाना कोतवाली, जौनपुर
-
कांस्टेबल आनंद कुमार, थाना कोतवाली, जौनपुर
-
कांस्टेबल सुधीर कुमार, थाना कोतवाली, जौनपुर
थाना कोतवाली पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को लेकर जनता में विश्वास बढ़ा है। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अपराधियों के खिलाफ ऐसी सख्त कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
![]() |
| विज्ञापन |


