अवैध नशीले पदार्थ के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार
Indian 24 Circle News
जौनपुर। पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशानुसार अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना कोतवाली पुलिस टीम ने एक बड़ी सफलता प्राप्त की है। अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में कोतवाली पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान नूर खां कुआ क्षेत्र से एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया।गिरफ्तार किए गए अभियुक्त का नाम मो0 अरमान पुत्र मो0 सगीर, निवासी नूर खां कुआ, थाना कोतवाली, जनपद जौनपुर है। पुलिस ने उसके पास से 60 ग्राम अवैध नशीला पाउडर डायजापाम बरामद किया। बरामदगी के आधार पर थाना कोतवाली में मु0अ0सं0 85/25 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला पंजीकृत कर अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई। इसके पश्चात अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
गिरफ्तारी का विवरण:
-
अभियुक्त का नाम: मो0 अरमान पुत्र मो0 सगीर
-
निवास स्थान: नूर खां कुआ, थाना कोतवाली, जनपद जौनपुर।
-
पंजीकृत अभियोग: मु0अ0सं0-85/25 धारा-8/22 एनडीपीएस एक्ट थाना कोतवाली जौनपुर।
-
बरामदगी: 60 ग्राम अवैध नशीला पाउडर डायजापाम।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम:
-
मिथिलेश कुमार मिश्र, प्रभारी निरीक्षक, थाना कोतवाली जौनपुर।
-
उ0नि0 गोपाल जी तिवारी, चौकी प्रभारी भण्डारी, थाना कोतवाली जौनपुर।
-
हे0का0 सरोज कुमार, थाना कोतवाली जौनपुर।
-
का0 योगेश कुमार, थाना कोतवाली जौनपुर।
पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में मादक पदार्थों की अवैध तस्करी पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी। पुलिस अधीक्षक जौनपुर ने जनता से अपील की है कि यदि उन्हें अपने क्षेत्र में किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों की सूचना मिले तो वे तुरंत पुलिस को सूचित करें।

