25 हजार के ईनामी बदमाश के घर नोटिस चस्पा, डुगडुगी पिटवाकर की गई मुनादी
Indian 24 Circle News
थानाध्यक्ष लक्ष्मण विक्रम सिंह ने बताया कि धर्मेन्द्र यादव पुत्र जंग बहादुर के खिलाफ थाने में धारा 64 व 351(2) के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत है। आरोपी फरार चल रहा है, जिसे पकड़ने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। न्यायालय के निर्देश के अनुसार उसकी संपत्ति कुर्की की कार्यवाही की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
सोमवार को पुलिस टीम के साथ थानाध्यक्ष ने गांव पहुंचकर विधिवत नोटिस चस्पा किया और डुगडुगी पिटवाकर मुनादी करवाई, जिससे गांववासियों को जानकारी हो सके। इस कार्रवाई के दौरान ग्रामीणों में खासी चर्चा रही और लोग मौके पर एकत्र हो गए।
पुलिस ने बताया कि यदि आरोपी जल्द ही आत्मसमर्पण नहीं करता, तो आगे उसकी संपत्ति को जब्त करने की कार्रवाई की जाएगी।

