मोहम्मद हसन पी.जी. कॉलेज में राष्ट्रीय संगोष्ठी का भव्य आयोजन Indian 24 Circle News

Indian 24 circle news
By -
0

मोहम्मद हसन पी.जी. कॉलेज में राष्ट्रीय संगोष्ठी का भव्य आयोजन

Indian 24 Circle News 


जौनपुर, 27 मार्च 2025 – मोहम्मद हसन पी.जी. कॉलेज में आज एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का भव्य आयोजन किया गया। संगोष्ठी का विषय "भारतीय स्वाधीनता आंदोलन एवं आधुनिक शिक्षा के विकास में पंडित मदन मोहन मालवीय एवं सर सैय्यद अहमद खां का योगदान" था। इस महत्वपूर्ण आयोजन में देश के कई शिक्षाविद, शोधार्थी, छात्र-छात्राएं एवं समाज के प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।

मुख्य अतिथि का संबोधन

इस संगोष्ठी में आईएएस फ़ैज़ अहमद किदवई, केंद्रीय नागरिक विमानन महानिदेशक, भारत सरकार, मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि पंडित मदन मोहन मालवीय और सर सैय्यद अहमद खां ने भारतीय शिक्षा प्रणाली को एक नई दिशा देने का कार्य किया था। उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम के दौरान शिक्षा के महत्व को समझते हुए युवाओं को जागरूक किया और देश की प्रगति में अहम भूमिका निभाई।

प्राचार्य का संदेश

कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अब्दुल कादिर खान ने कहा कि यह संगोष्ठी इतिहास को समझने और आधुनिक शिक्षा में इन महान विभूतियों के योगदान को रेखांकित करने का एक महत्वपूर्ण मंच प्रदान करती है। उन्होंने कहा, "आज की पीढ़ी को हमारे स्वतंत्रता संग्राम के नायकों और शिक्षाविदों से प्रेरणा लेनी चाहिए ताकि वे भविष्य में देश के विकास में अपनी अहम भूमिका निभा सकें।"

इस संगोष्ठी में विभिन्न विश्वविद्यालयों के शिक्षाविदों और शोधार्थियों ने अपने शोध पत्र प्रस्तुत किए। विद्यार्थियों ने भी इस विषय पर अपने विचार व्यक्त किए और बताया कि कैसे पंडित मदन मोहन मालवीय और सर सैय्यद अहमद खां के विचार आज भी प्रासंगिक हैं।

कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए और वक्ताओं को सम्मानित किया गया। संगोष्ठी के आयोजकों ने सभी उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया और शिक्षा के क्षेत्र में ऐसे विचार-विमर्श को आगे भी जारी रखने का संकल्प लिया।

इस संगोष्ठी ने शिक्षा और स्वतंत्रता संग्राम के ऐतिहासिक परिप्रेक्ष्य को समझने के लिए एक सार्थक मंच प्रदान किया, जिससे युवा पीढ़ी को नई दिशा और प्रेरणा मिली।

विज्ञापन



Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!