पति पर जहर देकर हत्या का आरोप, मरने से पहले पत्नी ने वीडियो में बताई आपबीती Indian 24 Circle News

Indian 24 circle news
By -
0

पति पर जहर देकर हत्या का आरोप, मरने से पहले पत्नी ने वीडियो में बताई आपबीती

Indian 24 Circle News 

जौनपुर। मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के सरावां गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक महिला ने मरने से पहले अपने पति पर जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया। महिला ने अपने आखिरी पलों में वीडियो बनाकर अपने मायके वालों को भेजा, जिसमें उसने पति की साजिश का खुलासा किया।

मिली जानकारी के अनुसार, सरावां गांव निवासी कमला शंकर गौतम की 33 वर्षीय पत्नी रीना गौतम की जहरीला पदार्थ सेवन करने से मौत हो गई। घटना गुरुवार दोपहर लगभग एक बजे की बताई जा रही है। जब परिजन मौके पर पहुंचे तो रीना मृत अवस्था में पड़ी थी। लेकिन इसके पहले उसने अपने मोबाइल से एक वीडियो बनाकर अपने बहन के लड़के अमन को भेजा, जो मेहंदी मनसिल का निवासी है।

वीडियो में क्या कहा था महिला ने?

वीडियो में रीना ने बताया कि उसके पति कमला शंकर गौतम का किसी अन्य महिला से अवैध संबंध है, जिसके चलते उसने अपनी पत्नी को रास्ते से हटाने की साजिश रची। महिला ने कहा कि उसके पति ने तीन अन्य लोगों के साथ मिलकर एक लोटे में जहर मिलाया और जबरन उसे पिला दिया। वीडियो में महिला ने बताया कि जहर पीने के बाद उसकी तबीयत धीरे-धीरे बिगड़ने लगी और उसे बचने की कोई उम्मीद नजर नहीं आई। इसलिए उसने अपने आखिरी वक्त में वीडियो बनाकर सच्चाई को सबके सामने लाने की कोशिश की।

परिवार वालों को जब तक पता चला, हो चुकी थी मौत

रीना का वीडियो मिलने के बाद जब उसका बहन का लड़का अमन मौके पर पहुंचा, तब तक बहुत देर हो चुकी थी। रीना की मौत हो गई थी और उसका शव कमरे में पड़ा था। इसके बाद अमन ने घटना की जानकारी अपने पिता और अन्य परिजनों को दी। खबर मिलते ही रीना के मायके वाले भी सरावां गांव पहुंच गए।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

घटना की सूचना मिलते ही मछलीशहर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही, महिला द्वारा भेजे गए वीडियो को भी जांच के लिए सुरक्षित रखा गया है।

क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी घटना

रीना ने अपनी मौत से पहले पति की साजिश का पर्दाफाश कर जो वीडियो भेजा, वह पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गया है। ग्रामीणों का कहना है कि महिला ने समझदारी से काम लेते हुए अपने आखिरी वक्त में सच उजागर कर दिया, जिससे आरोपी को सजा दिलाने में मदद मिलेगी।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। महिला के पति और अन्य संदिग्धों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

इस घटना ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है। अब सभी की निगाहें पुलिस की जांच और आगे की कानूनी कार्रवाई पर टिकी हुई हैं।


Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!