जौनपुर: पारिवारिक कलह के चलते युवक ने लगाई फांसी
Indian 24 Circle News
जौनपुर। नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला हम्माम दरवाजा में बीती रात एक युवक ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह घटना रात लगभग आठ बजे की बताई जा रही है। मृतक की पहचान रविन्द्र कुमार प्रजापति (28 वर्ष) के रूप में हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, रविन्द्र कुमार बीती रात नशे की हालत में घर लौटा और सीधे छत पर चला गया। वहां टीन शेड में लगे पाइप से साड़ी के सहारे फंदा बनाकर उसने आत्महत्या कर ली। कुछ ही देर बाद जब परिवार के लोगों की नजर पड़ी तो घर में कोहराम मच गया। शोर सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर जुट गए।
घटना की सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी पुरानी बाजार गोविंद मौर्य पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को फंदे से उतारकर अपने कब्जे में ले लिया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
परिजनों और स्थानीय लोगों के अनुसार, आत्महत्या का कारण पारिवारिक कलह बताया जा रहा है। रविन्द्र कुमार एक स्थानीय समाचार पत्र के संपादक के भाई थे। घटना को लेकर क्षेत्र में चर्चाओं का दौर जारी है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आत्महत्या के पीछे अन्य कोई कारण तो नहीं है। इस दुखद घटना से मृतक के परिवार में शोक की लहर है।

