अल्बरकात कंपनी के ओनर ने रोजेदारों के लिए कराया इफ्तार
Indian 24 Circle News
जौनपुर नगर के मैनीपुर लाल दरवाजा स्थित अल्बरकात कंपनी के मालिक शोएब ने रोजेदारों के लिए इफ्तार का आयोजन किया, जिसमें सैकड़ों रोजेदारों ने रोजा खोला और शहर में अमन-शांति के लिए दुआ की।
इस अवसर पर शोएब ने कहा कि रमज़ान माह में रोजेदारों पर किए गए खर्च का हिसाब खुदा नहीं लेता और अपने नेक बंदों की खिदमत करने का मौका सभी मुस्लिम भाइयों को अल्लाह देता है। उन्होंने कहा कि यह पाक महीना गुनाहों से मुक्ति पाने और नेकी करने का अवसर है।
इफ्तार पार्टी में अज़हरुद्दीन, शकील, ज़फर, वसीम, रज़ा हैदर, नेसार अहमद, कमलुद्दीन, समीर, चांद, गुलज़ार, सलमान और इंतेजार सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।



