बाइक सवार बदमाशों ने युवक पर किया हमला, हालत नाजुक
Indian 24 Circle News
जौनपुर। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के रामपुर जमीन हिसामपुरपुर गांव के पास शनिवार रात एक युवक पर अज्ञात बदमाशों ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। हमलावरों ने लोहे की रॉड और हाकी से युवक पर वार किए, जिससे उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, गांव निवासी अरुण यादव (25) चौकियां बाजार गया था। देर रात बाजार से लौटते समय तीन अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने उसे घेर लिया और उसकी बाइक रोककर अचानक हमला कर दिया। बदमाशों ने लोहे की रॉड और हाकी से अरुण पर कई वार किए, जिससे वह लहूलुहान होकर गिर पड़ा।
घटना की सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे और घायल अरुण को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
इस मामले में प्रभारी निरीक्षक लाइन बाजार सतीश सिंह ने बताया कि घायल युवक की तहरीर पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस हमलावरों की तलाश में जुट गई है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार करने का दावा कर रही है।

