सूटकेस में मिली युवती की लाश का पुलिस ने किया खुलासा, प्रेमी गिरफ्तार
Indian 24 Circle News
जौनपुर। जिले में हुए सनसनीखेज हत्या के मामले का पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है। पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ के निर्देशन में पुलिस टीम ने तेजी से कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
शहर के जेसीज चौराहे के पास कूड़े के ढेर में सूटकेस में युवती की लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया था। मृतका की पहचान के बाद पुलिस ने आरोपी विशाल साहनी (22 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी मृतका का प्रेमी था, जो वाराणसी के रोहनिया थाना क्षेत्र के मूडादेव पोस्ट टिकरी का निवासी है।
ऐसे दिया घटना को अंजाम
एसपी सिटी अरविंद वर्मा ने शनिवार को प्रेसवार्ता में बताया कि आरोपी और मृतका के बीच कई वर्षों से प्रेम संबंध था। युवती की शादी के बाद भी दोनों की मुलाकात जारी रही। कुछ समय बाद युवती का तलाक हो गया, जिसके बाद दोनों एक बार फिर साथ आने लगे।
24 फरवरी को दोनों जौनपुर आए और मछलीशहर पड़ाव के पास एक कमरे में रुके। 25 फरवरी को किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ, जिस पर गुस्से में आकर विशाल ने लोहे के पल्टे से महिला पर हमला कर दिया। महिला के बेहोश होने के बाद विशाल ने गिरफ्तारी के डर से उसकी हत्या कर शव को सूटकेस में भर दिया।
आरोपी ने रिक्शे के जरिए सूटकेस को जेसीज चौराहे के पास कूड़े के ढेर में फेंक दिया।
सात घंटे में हुई शिनाख्त..
पुलिस ने महज सात घंटे के अंदर युवती की पहचान कर ली और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त लोहे का पल्टा भी बरामद कर लिया गया है।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या और साक्ष्य छिपाने की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया है।
पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की जिलेभर में सराहना हो रही है।

