सूटकेस में मिली युवती की लाश की हुई शिनाख्त।
Indian 24 Circle News
जौनपुर। जेसीज चौराहे के निकट एक हॉस्पिटल के पास कूड़े के ढेर में सूटकेस में मिली युवती की हुई शिनाख्त। वाराणसी की रहने वाली थी मृतका। जौनपुर में किराए के मकान में रहकर एक मॉल पर काम करती थी युवती। युवती का नाम अनन्या 20 वर्ष पुत्री जयकुमार निषाद निवासी मादी देव थाना रोहनिया जिला वाराणसी बताया जा रहा है।
पूरी खबर थोड़ी देर में अपडेट की जा रही है।

