बक्शा पुलिस ने ऑनलाइन प्लेटफार्म पर अर्टिका कार बेचने का झाँसा देकर लोगों से लूटपाट करने वाले गिरोह का किया भण्डाफोड़, सात अभियुक्त गिरफ़्तार

Indian 24 circle news
By -
0

बक्शा पुलिस ने ऑनलाइन प्लेटफार्म पर अर्टिका कार बेचने का झाँसा देकर लोगों से लूटपाट करने वाले गिरोह का किया भण्डाफोड़, सात अभियुक्त गिरफ़्तार

जौनपुर। पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देश और अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के नेतृत्व में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना बक्शा पुलिस टीम ने एक शातिर गैंग का पर्दाफाश करते हुए 07 अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में बड़ी कामयाबी हासिल की है। यह गैंग ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर सस्ती और आकर्षक कीमत में अर्टिका कार बेचने का लालच देकर लोगों को बुलाता था और फिर सुनसान इलाकों में ले जाकर उन्हें बंधक बनाकर मारपीट कर उनसे पैसे छीन लिया करता था।  

इस गिरोह का सरगना जितेन्द्र यादव है, जो ऑनलाइन साइट्स पर अर्टिका कार बेचने के लुभावने विज्ञापन डालता था। भोले-भाले लोग जब इस झाँसे में आ जाते तो गैंग के सदस्य उन्हें फोन करके कार दिखाने के बहाने सुनसान जगह पर बुलाते और विरोध करने पर लोहे की सीकड़ व रस्सी से बांधकर उनकी आँखों पर पेपर चिपका चश्मा पहनाकर रास्ता न दिखने देते। इसके बाद मारपीट और धमकी देकर उनका पैसा लूट लिया जाता था।  

इसी गिरोह ने 18 मार्च 2025 को झाँसी के एक व्यक्ति को बुलाया और उसके साथ भी यही वारदात की। उसकी तहरीर पर थाना बक्शा में मुकदमा दर्ज किया गया और जांच उपनिरीक्षक सकलदीप सिंह को सौंपी गई।  

दिनांक 19 मार्च 2025 को थानाध्यक्ष बक्शा विक्रम लक्ष्मण सिंह, विवेचक व पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर गढासैनी पुल के पास से रात 11:20 बजे गिरोह के सभी 07 सदस्यों को गिरफ़्तार कर लिया। इनके पास से 11000 रुपये नकद, 03 लोहे की सीकड़, 01 नायलॉन की रस्सी, 03 काले चश्मे, और एक आरोपी राजन यादव के पास से एक तमंचा व जिंदा कारतूस बरामद किया गया।  


गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम इस प्रकार हैं: 

1. जितेन्द्र प्रसाद यादव पुत्र स्व. रामअजोर यादव, निवासी ग्राम धरौली, थाना आसपुर देवसरा, जनपद प्रतापगढ़  

2. राजन यादव पुत्र महावीर यादव, निवासी ग्राम अलहदिया, थाना तेजीबाजार, जनपद जौनपुर  

3. कुलदीप गौतम पुत्र राजेन्द्र प्रसाद, निवासी ग्राम उमरछा, थाना बक्शा, जनपद जौनपुर  

4. राकेश कुमार गौतम पुत्र रामफेर मास्टर, निवासी उटरूखुर्द, थाना बक्शा, जनपद जौनपुर  

5. सुनील प्रजापति पुत्र रामतीरथ प्रजापति, निवासी उटरूखुर्द, थाना बक्शा, जनपद जौनपुर  

6. विजय पाल उर्फ नाटे पाल पुत्र इंदर पाल, निवासी ग्राम मोहवतिया, थाना तेजीबाजार, जनपद जौनपुर  

7. विशाल गौतम उर्फ टोनू पुत्र उदयराज गौतम, निवासी ककोहिया, थाना सिकरारा, जनपद जौनपुर  


अभियुक्तों के खिलाफ कई आपराधिक मामले पहले से दर्ज हैं। 


गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:

1. थानाध्यक्ष विक्रम लक्ष्मण सिंह, थाना बक्शा, जौनपुर  

2. उपनिरीक्षक सकलदीप सिंह, चौकी प्रभारी फतेहगंज, थाना बक्शा  

3. उपनिरीक्षक अटल बिहारी मिश्रा, थाना बक्शा  

4. हेड कांस्टेबल अमित सिंह  

5. हेड कांस्टेबल कृष्ण मुरारी यादव  

6. कांस्टेबल अंकुश कुमार  

7. कांस्टेबल अमरजीत यादव  

8. कांस्टेबल अखिलेश यादव  

पुलिस ने सभी अभियुक्तों के खिलाफ धारा 318(4), 351(2), 352, 127(2), 308(5), 317(2) बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट में कार्रवाई करते हुए न्यायालय भेज दिया है।  



Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!