गोद लिए गए ठाकुरबाड़ी के 186 मरीजों को सीएमओ और डीटीओ ने बांटी पोषण पोटली Indian 24 Circle News

Indian 24 circle news
By -
0

गोद लिए गए ठाकुरबाड़ी के 186 मरीजों को सीएमओ और डीटीओ ने बांटी पोषण पोटली 

Indian 24 Circle News 

लोगों की विशेष मांग पर सीएमओ ने टीबी हारेगा देश जीतेगा गाकर मरीजों का हौसला बढ़ाया 

जौनपुर। सामाजिक संस्था ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति के गौरीशंकर मंदिर सिंगरामऊ स्थित मुख्यालय पर गुरुवार को संस्था द्वारा गोद लिए गए 186 टीबी मरीजों को मुख्य अतिथि सीएमओ डॉ लक्ष्मी सिंह तथा डीटीओ डॉ विशाल सिंह यादव ने पोषाहार वितरित किया। इसमें अक्टूबर माह में गोद लिए गए 75 मरीजों को छठी बार, जनवरी में गोद लिए गए 58 मरीजों को दूसरी बार तथा फरवरी में गोद लिए गए 53 मरीजों को पहली बार पोषाहार बांटा गया था। 

लोगों की विशेष मांग पर सीएमओ डॉ लक्ष्मी सिंह ने हम होंगे कामयाब, टीबी हारेगा, देश जीतेगा एक दिन गीत गाया। उनके साथ प्रतिभाग करने वालों ने भी इस गीत को साथ-साथ दोहराया। सीएमओ डॉ लक्ष्मी ने कहा कि टीबी खत्म करने के लिए सरकार लगातार प्रयासरत है। टीबी रोग के खात्मे के लिए 100 दिनों का विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसका मकसद टीबी रोगियों की पहचान कर ट्रेसिंग, टेस्टिंग और ट्रीटमेंट के माध्यम से टीबी रोकने की कोशिश करना तथा टीबी से होने वाली मौतों में कमी लाना है। टीबी फ्री ग्राम पंचायत के बारे में उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि अब बहुत से गांव टीबी मुक्त हो रहे हैं। आशा है कि हम अपने लक्ष्य को पूरा कर लेंगे। उन्होंने टीबी मरीजों को अपना कोर्स पूरा करने तथा किसी भी तरह की परेशानी होने पर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र तथा सीएचओ से संपर्क करने की सलाह दी।

जिला क्षयरोग अधिकारी डॉ विशाल सिंह यादव ने संस्था प्रमुख डॉ अंजू सिंह से 2017 में जिलाधिकारी डॉ अरविन्द मलप्पा बंगारी के समय हुई मुलाकात का जिक्र करते हुए क्षयरोगियों का सहयोग करने के उनके प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा दवा, जांच, उपचार और डीबीटी के माध्यम से लाभार्थियों के खाते में एक हजार रुपए दिए जाते हैं लेकिन टीबी मरीजों के पोषक के लिए बांटी जाने किट की व्यवस्था डॉ अंजू सिंह ही करती हैं जिसके लिए वह लगातार सक्रिय हैं। उन्होंने कहा कि टीबी कोई बहुत बड़ी बीमारी नहीं है। अब इसका मुफ्त में और इलाज पूरी तरह से सफल इलाज हो रहा है। उन्होंने मरीजों को समय से दवा खाते रहने और डीबीटी चेक करते रहने की सलाह दी। 

संस्था प्रमुख डॉ. अंजू सिंह ने बताया कि संस्था लगातार जौनपुर और बिहार के छपरा जिले में संस्था द्वारा गोद लिए गए टीबी मरीजों को लगातार छह माह तक पोषाहार देकर उनका नियमित , फ़ालोअप तथा जागरूक करने के लिए सतत प्रयास कर रही है। इसके लिए विभिन्न स्कूलों, कॉलेजों, झुग्गी-बस्तियों में भी लगातार जाकर जागरूक कर रही है। सभी के सामूहिक प्रयास से ही प्रधानमंत्री का सपना पूरा होगा। उन्होंने सभी को टीबी मुक्त समाज बनाने तथा इस बीमारी से लड़ने में अपने प्रयासों को मजबूत करने की आवश्यकता जताई ताकि अभियान सफल। उन्होंने विश्व क्षय दिवस पर 24 मार्च को होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी।

इस दौरान टीबी मरीजों का वजन किया गया और उनका फलोंअप लिया गया जिससे मरीजों के वजन में बढ़ोतरी होने का पता चला।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्जवलित करके किया। सरस्वती वंदना और स्वागत गीत कंचन ने गाया। संचालन सौम्या सिंह ने किया।

कार्यक्रम में धीरज सिंह, गार्गी सिंह, वर्णिका सिंह, क्षयरोग उन्मूलन अभियान के डीपीसी सलिल यादव, सिंगरामऊ पीएचसी प्रभारी डॉ अभिषेक वर्मा, डॉ श्रुति पांडे, लालमनी मिश्रा, सत्यजीत मौर्य, हसीन, मंजू सिंह सहित सभी गोद लिए टीबी मरीज उपस्थित रहे।


Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!