कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी ने किया होली मिलन समारोह का आयोजन

Indian 24 circle news
By -
0

कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी ने किया होली मिलन समारोह का आयोजन


जौनपुर, 17 मार्च: जौनपुर के जिलाधिकारी दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों ने परंपरागत रूप से फूलों की होली खेली और आपसी सद्भावना का संदेश दिया।

जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि जिस प्रकार पुष्प सुंदर और सुगंधित होते हैं, उसी प्रकार यदि हम सभी मिलकर कार्य करेंगे तो हमारे मन और समाज में भी सौंदर्य एवं समरसता बनी रहेगी। उन्होंने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से अनुरोध किया कि वे एक-दूसरे की भावनाओं का सम्मान करें और अपने कार्यों को पूरी निष्ठा से संपादित करें।

पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ पहुंचाने का संकल्प

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने केंद्र एवं प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं को सुचारु रूप से लागू करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों तक पहुंचाने का कार्य प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे जनता की शिकायतों को गंभीरता से सुनें और उनका त्वरित समाधान करें।

बेसिक शिक्षा विभाग को प्रथम स्थान प्राप्त करने पर सराहना

होली मिलन समारोह के दौरान जिलाधिकारी ने बेसिक शिक्षा विभाग की उपलब्धियों की भी सराहना की। उन्होंने बताया कि जनपद को ‘निपुण’ कार्यक्रम के अंतर्गत पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है, जो बेसिक शिक्षा परिवार के शिक्षकों, अधिकारियों और कर्मचारियों के समर्पण का परिणाम है। उन्होंने कहा कि विद्यालयों में कायाकल्प का कार्य केवल पेंटिंग तक सीमित नहीं रहा, बल्कि बच्चों के मनोभावों में भी सकारात्मक परिवर्तन लाया गया है।

मुख्यमंत्री ने छात्रा दीपिका विश्वकर्मा की प्रस्तुति की सराहना की

कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समक्ष जौनपुर की छात्रा दीपिका विश्वकर्मा ने ‘रश्मिरथी’ का पाठ प्रस्तुत किया था, जिसकी मुख्यमंत्री ने सराहना करते हुए उसे आशीर्वाद दिया। मुख्यमंत्री ने दीपिका के माध्यम से सभी छात्राओं को शिक्षा और स्वावलंबन के क्षेत्र में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।

जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद के विभिन्न विभागों द्वारा उत्कृष्ट कार्य किए जा रहे हैं, जिससे जिले के विकास में गति आई है। उन्होंने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को आगामी समय में भी इसी तरह निष्ठा और समर्पण के साथ कार्य करने का आह्वान किया।


Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!