धर्मापुर ब्लॉक प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव की बैठक स्थगित, 9 अप्रैल को होगी बैठक Indian 24 Circle News

Indian 24 circle news
By -
0

धर्मापुर ब्लॉक प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव की बैठक स्थगित, 9 अप्रैल को होगी बैठक

Indian 24 Circle News 

जौनपुर। धर्मापुर ब्लॉक प्रमुख विमलेश यादव के खिलाफ प्रस्तावित अविश्वास बैठक अब स्थगित कर दी गई है। यह बैठक बुधवार, 19 मार्च को क्षेत्र पंचायत धर्मापुर कार्यालय पर सुबह 11 बजे आयोजित होनी थी। लेकिन ऐन मौके पर एसडीएम सदर की तबीयत खराब होने और कुछ सदस्यों को समय से नोटिस न पहुंच पाने के कारण बैठक को स्थगित कर दिया गया। अब यह बैठक आगामी 9 अप्रैल को आयोजित की जाएगी।

इस मामले को लेकर क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म है। राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा जोरों पर है कि अविश्वास प्रस्ताव के समर्थन में सदस्यों की संख्या को देखते हुए सत्ता पक्ष के दबाव में बैठक को टाला गया है। हालांकि प्रशासनिक स्तर पर इसे केवल प्रक्रियात्मक त्रुटि और स्वास्थ्य कारण बताया गया है।

ज्ञात हो कि धर्मापुर ब्लॉक प्रमुख विमलेश यादव पत्नी ओम प्रकाश (मुन्ना) के खिलाफ वार्ड संख्या-37 की क्षेत्र पंचायत सदस्य नीलम पाल पत्नी अजय प्रताप पाल ने 20 फरवरी को जिला मजिस्ट्रेट के समक्ष अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस प्रस्तुत किया था। इस नोटिस के साथ आधे से अधिक निर्वाचित सदस्यों के हस्ताक्षर और शपथ पत्र भी शामिल थे।

नियम के तहत जिला प्रशासन ने इस अविश्वास प्रस्ताव पर 19 मार्च को बैठक आहूत की थी। बैठक की अध्यक्षता उपजिलाधिकारी, सदर को करनी थी। मगर उपजिलाधिकारी ने रिपोर्ट दी कि उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं है, और यह भी सामने आया कि कई सदस्यों को समय से नोटिस नहीं मिल पाया है। ऐसे में प्रक्रियात्मक त्रुटि की संभावना के चलते धारा-15 की उपधारा-4(क) एवं 4(ख) के तहत बैठक स्थगित कर दी गई।

अब यह महत्वपूर्ण बैठक 9 अप्रैल 2025 को सुबह 11 बजे क्षेत्र पंचायत धर्मापुर कार्यालय में आयोजित की जाएगी। सभी की निगाहें इस बैठक पर टिकी हुई हैं और देखना दिलचस्प होगा कि आखिर ब्लॉक प्रमुख के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव सफल होता है या नहीं।


Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!