कक्षा 5 की छात्रा दीपिका विश्वकर्मा बनीं एक दिन की जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी
Indian 24 Circle News
जौनपुर, 08 मार्च 2025: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में एक अनूठी पहल देखने को मिली, जब कम्पोजिट विद्यालय तारा (उमरी) मुफ्तीगंज की कक्षा 5 की छात्रा दीपिका विश्वकर्मा को एक दिन के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) बनाया गया। इस मौके पर छात्रा ने कार्यालय में बैठकर अधिकारियों और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और विभागीय कार्यों की समीक्षा की। उनकी प्रभावी प्रस्तुति ने सभी को प्रभावित किया।
महिला दिवस के इस खास मौके पर कलेक्ट्रेट स्थित जनसुनवाई कक्ष में दीपिका विश्वकर्मा ने प्रसिद्ध महाकाव्य 'रश्मिरथी' के सर्ग-3 के प्रथम भाग का शानदार प्रस्तुतिकरण किया। उनकी अद्भुत प्रतिभा से मंत्रमुग्ध होकर उन्हें 11,000 रुपये की धनराशि पुरस्कार स्वरूप प्रदान की गई, जिसे फिक्स डिपॉजिट कर दिया गया। दीपिका इस राशि का उपयोग 18 वर्ष की आयु पूरी होने पर कर सकेंगी। इसके अलावा, बेसिक शिक्षा अधिकारी ने भी छात्रा को 5100 रुपये का नकद इनाम देकर सम्मानित किया।
दीपिका विश्वकर्मा ने महिला दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वह भविष्य में अच्छी शिक्षा प्राप्त कर अपने माता-पिता और समाज का नाम रोशन करना चाहती हैं। उन्होंने इस अवसर पर सभी बालिकाओं को प्रेरित करते हुए कहा, "हर लड़की को पढ़-लिखकर ऊँचे पदों पर आसीन होना चाहिए, ताकि समाज, देश और विशेष रूप से महिलाओं व बच्चों की सेवा की जा सके। हमारा देश तभी आत्मनिर्भर बनेगा, जब महिलाएं हर क्षेत्र में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराएंगी।"
इस आयोजन ने न केवल दीपिका की प्रतिभा को मंच दिया, बल्कि यह संदेश भी दिया कि शिक्षा और सशक्तिकरण के माध्यम से लड़कियां किसी भी ऊँचाई को छू सकती हैं।

