वेलेंटाइन डे के विरोध में सामाजिक जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन।
Indian 24 Circle News
जौनपुर । लाइफ स्टार ट्रस्ट ग्रुप के तत्वावधान में वेलेंटाइन डे के अवसर पर सामाजिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नगर के मोहल्ला रशीदबाद भंगार बस्ती में आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सभासद शाहनवाज़ मंज़ूर एवं अशफ़ाक़ अहमद ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. सरफ़राज़ खान, चेयरमैन प्रतिनिधि, नगर पंचायत जफराबाद, तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में सामाजिक कार्यकर्ता अब्दुल्लाह तिवारी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर सबसे पहले अतिथियों द्वारा बच्चों में कॉपी, कलम, किताब, चॉकलेट, केक और फल वितरित किए गए। इन उपहारों को पाकर बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे।
कार्यक्रम के आयोजक एवं लाइफ स्टार ट्रस्ट ग्रुप के चेयरमैन ख़ालिद अफ़ज़ल ने पत्रकारों से वार्ता के दौरान कहा कि वेलेंटाइन डे हमारी सभ्यता और संस्कृति का हिस्सा नहीं है, बल्कि यह पश्चिमी संस्कृति की देन है। इसे मनाने से समाज में बेहयाई और बेशर्मी को बढ़ावा मिलता है। उन्होंने कहा कि ट्रस्ट के माध्यम से समाज को यह संदेश देने का प्रयास किया जा रहा है कि हम अपने प्यार और मोहब्बत को फूल, फल आदि वितरित करके भी बांट सकते हैं, न कि वेलेंटाइन डे के नाम पर फ़र्ज़ी मोहब्बत का दावा करके।
मुख्य अतिथि डॉ. सरफ़राज़ खान ने कहा कि वेलेंटाइन डे के नाम पर फ़र्ज़ी मोहब्बत को बढ़ावा दिया जाता है, जिसका वास्तविकता से कोई संबंध नहीं है। उन्होंने कहा कि समाज में सच्ची मोहब्बत उन जरूरतमंदों की मदद करने से साबित होती है, जो वाकई में सहारे की तलाश में हैं। उन्होंने इस सामाजिक पहल की सराहना करते हुए आयोजकों को बधाई दी।
इस अवसर पर मोहम्मद समीर, मोहम्मद वक़ास, शिवम मौर्या, औरंगज़ेब अंसारी, असलम मंसूरी, मोहम्मद नईम, मोहम्मद राशिद समेत कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान समाज में नैतिक मूल्यों को सुदृढ़ करने और भारतीय संस्कृति के संरक्षण के लिए इस प्रकार के जागरूकता अभियानों को निरंतर चलाने की आवश्यकता पर जोर दिया गया।


