सरायख्वाजा पुलिस ने अवैध असलहा के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार
Indian 24 Circle News
जौनपुर: अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना सरायख्वाजा पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक तमंचा 315 बोर और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है।
पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण और क्षेत्राधिकारी के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई। प्रभारी निरीक्षक सरायख्वाजा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्रवाई पूरी करने के बाद उसे न्यायालय भेज दिया।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान:
गिरफ्तार अभियुक्त प्रदीप पुत्र रामअवध, ग्राम उतरीजपुर, थाना बक्सा, जनपद जौनपुर का निवासी है।
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास:
अभियुक्त के खिलाफ थाना सरायख्वाजा में मु0अ0स0 86/2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज है।
बरामदगी:
- एक देशी तमंचा 315 बोर
- एक जिंदा कारतूस 315 बोर
- एक सीज की गई मोटरसाइकिल HF डीलक्स (रजिस्ट्रेशन नंबर UP 62BQ4416)
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम:
- उपनिरीक्षक गिरिश कुमार मिश्र
- हेड कांस्टेबल सुधीर दुबे
- कांस्टेबल अनीश कुमार
सरायख्वाजा पुलिस की इस कार्रवाई से अपराधियों में हड़कंप मच गया है। पुलिस अधीक्षक ने टीम को इस सफलता के लिए सराहना दी और आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रखने के निर्देश दिए हैं।


