पीडीए समाज की एकता से ही बहुजन समाज का भविष्य सुरक्षित : राकेश मौर्य Indian 24 Circle News

Indian 24 circle news
By -
0

पीडीए समाज की एकता से ही बहुजन समाज का भविष्य सुरक्षित : राकेश मौर्य

Indian 24 Circle News 


जौनपुर, 7 फरवरी
– समाजवादी पार्टी जौनपुर की मासिक बैठक आज सांसद जौनपुर कार्यालय, शुक्ला ट्रांसपोर्ट गली, नईगंज में जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस बैठक में पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) चर्चा कार्यक्रम और मतदाता सूची के अवलोकन पर गंभीर चर्चा की गई।

बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य ने कहा कि वर्तमान समय में संविधान और लोकतंत्र पर खतरा मंडरा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि संविधान की आड़ में तानाशाही थोपने की कोशिश की जा रही है और सभी संवैधानिक संस्थाओं का राजनीतिकरण हो चुका है। ऐसी स्थिति में पीडीए समाज को एकजुट होकर संविधान, लोकतंत्र और आरक्षण की रक्षा करनी होगी, तभी बहुजन समाज का भविष्य सुरक्षित रह सकेगा।

श्री मौर्य ने कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया कि पीडीए चर्चा कार्यक्रम को जमीनी स्तर पर सफल बनाने के लिए मतदाता सूची का अवलोकन करें और समय रहते उसमें नाम जुड़वाने की प्रक्रिया पूरी कर लें। उन्होंने कहा कि अगर समाज को अपने अधिकारों की रक्षा करनी है, तो उसे राजनीतिक रूप से जागरूक और संगठित होना होगा।


इस महत्वपूर्ण बैठक में पूर्व विधायक श्रद्धा यादव, पूर्व मंत्री संगीता यादव, प्रदेश सचिव हिसामुद्दीन शाह, पूर्व प्रमुख जयंती यादव, सुशील दुबे, राजेश यादव, वरिष्ठ नेता दीपचंद राम, ज़िला उपाध्यक्ष श्याम बहादुर पाल, महेंद्र यादव, हीरालाल विश्वकर्मा, केशजीत यादव, राजेंद्र यादव (टाइगर) सहित कई गणमान्य नेता शामिल हुए।

इसके अलावा महिला सभा की जिलाध्यक्ष शर्मिला यादव, लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष आनंद गुप्ता, सयुस के बदलापुर अध्यक्ष विवेक यादव, मंजय कन्नौजिया, रजनीश मिश्रा, चंद्रशेखर यादव, विवेक यादव आदि ने भी अपने विचार रखे।

बैठक में जिला उपाध्यक्ष राहुल यादव, कोषाध्यक्ष सुशील श्रीवास्तव, प्रदेश उपाध्यक्ष ऋषि यादव एडवोकेट, अल्पसंख्यक सभा की प्रदेश सचिव डॉ. शबनम नाज़, प्रदेश सचिव संजीव साहू, जिला सचिव गुलाब यादव, धीरज बिंद, अखंड प्रताप यादव, आर बी यादव, सोनी यादव, नीलम शर्मा, अनवारूल हक गुड्डू, मुनव्वर अली, धर्मेंद्र सोनकर, उमाशंकर चौरसिया, सोनी सेठ, दिलीप प्रजापति, संदीप बिंद, मीरा यादव सहित सैकड़ों समाजवादी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

बैठक का संचालन जिला महासचिव आरिफ हबीब ने किया। बैठक के अंत में सभी कार्यकर्ताओं ने संविधान, लोकतंत्र और बहुजन समाज की रक्षा के लिए संगठित रहने की शपथ ली।



Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!