पुलिस ने दिखाई ईमानदारी की मिसाल, सड़क पर गिरी थैली में मिले 1.40 लाख रुपये लौटाए
Indian 24 Circle News
जौनपुर, 08 फरवरी 2025: जनपद जौनपुर के थाना सरपतहाँ पुलिस ने ईमानदारी की मिसाल पेश करते हुए एक व्यक्ति के गिरे हुए 1,40,000 रुपये वापस लौटाकर मानवता का परिचय दिया। यह घटना आज थाना सरपतहाँ क्षेत्र में घटित हुई, जहां पुलिस टीम ने तत्परता और निष्ठा का परिचय देते हुए गुम हुए रुपये उनके स्वामी तक पहुंचाए।
थाना सरपतहाँ के प्रभारी उ0नि0 जियाउद्दीन मय हमराह सरायमोहिद्दीनपुर से सुरापुर की ओर क्षेत्र में भ्रमण कर रहे थे। इसी दौरान एक मोटरसाइकिल सुरापुर से शाहगंज की ओर जा रही थी कि रामनगर के पास अचानक उसकी डिग्गी से एक काले रंग की प्लास्टिक की थैली गिर गई। पुलिस टीम ने तुरंत उस थैली को उठाया और जांच की तो उसमें 1,40,000 रुपये की नकदी थी।
पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए तत्काल सरकारी वाहन से उस मोटरसाइकिल का पीछा किया और उसे रोककर चालक से पूछताछ की। चालक ने अपना नाम मोनू वर्मा पुत्र गजराज वर्मा, निवासी चिल्लीरामपुर, थाना सरपतहाँ, जनपद जौनपुर बताया। उसने बताया कि वह शाहगंज मंडी से सामान लेने जा रहा था, तभी यह घटना हुई।
इसके बाद मोनू वर्मा को थाने लाया गया और पुलिस टीम की मौजूदगी में जब रुपये गिने गए, तो कुल 1,40,000 रुपये पाए गए। पुलिस ने पूरी सत्यता की जांच करने के बाद रुपये मोनू वर्मा को सुपुर्द कर दिए।
रुपये वापस पाकर मोनू वर्मा ने पुलिस टीम का आभार व्यक्त किया और उनकी ईमानदारी की सराहना की। इस कार्य की क्षेत्रीय लोगों द्वारा भी भूरी-भूरी प्रशंसा की जा रही है और पुलिस टीम की ईमानदारी की सराहना की जा रही है।
इस सराहनीय कार्य को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में शामिल पुलिसकर्मी इस प्रकार हैं—
- प्रभारी उ0नि0 जियाउद्दीन, थाना सरपतहाँ
- हे0का0 कान्ति कचन
- का0 अंकित राय
- का0 पवन कुमार यादव
- का0 ओम प्रकाश
थाना सरपतहाँ पुलिस की इस ईमानदारी भरी कार्रवाई ने पुलिस और जनता के बीच विश्वास को और मजबूत किया है। इस घटना ने यह साबित किया कि पुलिस सिर्फ कानून व्यवस्था बनाए रखने का कार्य ही नहीं करती, बल्कि सामाजिक मूल्यों और ईमानदारी का उदाहरण भी प्रस्तुत करती है।

