थाना कोतवाली पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार
Indian 24 Circle News
जौनपुर। पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस टीम ने एक अभियुक्त को चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार, अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) व क्षेत्राधिकारी (नगर) के पर्यवेक्षण एवं दिशा-निर्देशन में थाना कोतवाली पुलिस ने 21 फरवरी 2025 को मुखबिर की सूचना पर ग्रीन लैण्ड पेट्रोल पंप कटघरा आशियाना कॉलोनी के पास से एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया। अभियुक्त की पहचान श्याम सुन्दर तिवारी पुत्र राजनारायण तिवारी निवासी रमनेयपुर, थाना खुटहन, जनपद जौनपुर के रूप में हुई है। अभियुक्त के पास से चोरी की गई बजाज प्लेटिना मोटरसाइकिल (UP62AP6884) बरामद की गई।
अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0 47/25 धारा 303(2) बीएनएस व गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर बढ़ोत्तरी धारा 317(2) बीएनएस के तहत कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तारी टीम:
- उप-निरीक्षक सुनील यादव, चौकी प्रभारी सरायपोक्ता, थाना कोतवाली जौनपुर
- हेड कांस्टेबल अवनीश दुबे, कोतवाली जौनपुर
- हेड कांस्टेबल अमित गुप्ता, थाना कोतवाली जौनपुर
- कांस्टेबल विनय सिंह, थाना कोतवाली जौनपुर
पुलिस द्वारा अभियुक्त से पूछताछ की जा रही है और अन्य मामलों में भी उसकी संलिप्तता की जांच की जा रही है। पुलिस अधीक्षक ने टीम को इस सफलता के लिए सराहना दी है।

