मॉन्टी कर्लो कंपनी के प्रबंधक व अभियंता पर जानलेवा हमला
Indian 24 Circle News
जौनपुर। नगर के कुत्तूपुर रेलवे क्रॉसिंग के समीप अज्ञात हमलावरों ने मॉन्टी कर्लो कंपनी के प्रबंधक और अभियंता पर जानलेवा हमला कर दिया। हालांकि, दोनों अधिकारी बाल-बाल बच गए, लेकिन हमलावरों ने ईंट-पत्थर से उनकी गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया।
प्रबंधक ने इस घटना की सूचना नगर के लाइन बाजार थाने में लिखित तहरीर देकर दी और दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की। साथ ही, उन्होंने जिलाधिकारी को भी प्रार्थना पत्र सौंपा।
गौरतलब है कि मॉन्टी कर्लो कंपनी जनपद में बीते दो वर्षों से विद्युत संबंधी कार्य कर रही है। बताया जा रहा है कि कंपनी के प्रबंधक जसवीर सिंह अपने अभियंता के साथ बोलेरो वाहन से शाहगंज स्थित साइट से कार्यालय लौट रहे थे। जब वे कुत्तूपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास पहुंचे, तभी अज्ञात लोगों ने चारों ओर से हमला कर दिया।
हमलावरों ने वाहन पर ईंट-पत्थर फेंकने शुरू कर दिए। हालांकि, अधिकारी किसी तरह अपनी जान बचाने में सफल रहे, लेकिन वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
प्रबंधक जसवीर सिंह ने बताया कि हमलावरों ने हमला क्यों किया, यह स्पष्ट नहीं है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और हमलावरों की पहचान करने का प्रयास कर रही है।

